yatra39s-foot-paduka-yatra-to-end-corona
yatra39s-foot-paduka-yatra-to-end-corona

कोरोना समाप्ति को लेकर योग साधक का चरण पादुका यात्रा

सहरसा,22 मई (हि.स.)। कोरोना समाप्ति की मनोकामना को लेकर कृष्ण एवं शुक्ल पक्ष के दोनों एकादशी तिथि पर योग साधक आचार्य प्रभाकर संत लक्ष्मी नाथ गोसाई की चरण पादुका यात्रा निकालते है।शनिवार को मोहिनी एकादशी पर चरण पादुका यात्रा साधना स्थल खजुरी,अंचल सिमरी बख्तियारपुर से प्रात:3 बजकर 15 मिनट में आरंभ हुई।सरकार के निर्देशानुसार कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए यात्रा अकेले ही पूर्ण किया गया। उन्होने परमहंस संत शिरोमणि लक्ष्मीनाथ गोसाईं से प्रार्थना की इस वैश्विक महामारी कोरोना के त्रासदी से अतिशीघ्र निजात मिले।उन्होने बताया कि रास्ते में जगह-जगह अल्प विश्राम भी होता रहा।पहला चट्टी बनगांव चौक, दूसरा चट्टी देबना मोर, तीसरा चट्टी सिहौल चौक बजरंग बली मंदिर ,चौथा चट्टी पंचगछिया महादेव मंदिर,पांचवां पुरीख पुरुषोत्तम मंदिर होते हुए गोसाईं कुटि परसरमा धाम पहुंच कर पुजारी बाबा को पादुुका समर्पन किया गया। भजन कीर्तन के बाद यात्रा सम्पन्न किया गया। उन्होने कहा की एकादशी तिथि अपने आप में पवित्र तिथि माना जाता है साथ ही भगवान विष्णु का आराधना भी हो जाता है। गोसाईं जी सभी को सुख शांति प्रदान करें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in