worker-is-formed-by-contact-dialogue-membership-activism-and-responsibility-abvp
worker-is-formed-by-contact-dialogue-membership-activism-and-responsibility-abvp

संपर्क, संवाद, सदस्यता, सक्रियता एवं दायित्व से होता है कार्यकर्ता का निर्माण : अभाविप

बेगूसराय, 28 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा है कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कोष, कार्यकारणी एवं कार्यालय का होना आवश्यक है। संगठन के बेहतर संचालन के लिए यह सब आवश्यक अवयव हैं। उन्होंने यह बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्यव्यापी इकाई दर्शन कार्यक्रम के तहत सोमवार को बलिया बाजार स्थित संघ कार्यालय में प्रवास के दौरान बैठक में कही। सोनू सरकार ने कहा कि औपचारिक एवं अनौपचारिक संवाद संगठन एवं कार्यकर्ता विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। कार्यकर्ता का निर्माण संपर्क, संवाद, सदस्यता, सक्रियता एवं दायित्व के क्रमिक मिश्रण से होता है। जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता दूसरे इकाई में जाकर रुकेंगे एवं संगठन का विस्तार करेंगें। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पुरषोत्तम प्यारे एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी आयुष कुमार ने कहा कि नौ जुलाई को स्थापना दिवस के अवसर पर पाठ्य सामग्री वितरण किया जाएगा। कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए गांंव-गांव में जागरूकता अभियान तथा रचनात्मक कार्य किया जाएगा। जिला कला प्रमुख राहुल कुमार एवं नगर सह मंत्री प्रिंस कुमार ने कहा कि बलिया में डिग्री कॉलेज के लिए लगातार मांग किया जा रहा है। लेकिन सरकार एवं अधिकारी जानबूझकर कर डिग्री कॉलेज नहीं बनने दे रहे हैं। छात्र नेता अभिनीत कुमार एवं रविशंकर वत्स ने कहा कि बलिया जाम की त्रास्ती कई वर्षों से झेल रहा हैै, मिनटों का काम के लिए कई घंटे लग जाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in