work-will-start-on-water-life-greenery-in-bhojpur
work-will-start-on-water-life-greenery-in-bhojpur

भोजपुर में जल,जीवन,हरियाली पर शुरू होगा कार्य

आरा,4 अप्रैल(हि. स.)।भोजपुर जिले में जल,जीवन,हरियाली योजना के तहत 64 योजनाओ की शुरुआत होने जा रही है।इन योजनाओं पर 80 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। भोजपुर में लघु जल संसाधन विभाग की ओर से नए वित्तीय वर्ष में शुरू की जाने वाली इन योजनाओं से जिले में विकास की गति को तेज रफ्तार मिलेगी। इन योजनाओं को शुरू करने से पूर्व इसके सामने आने वाली सभी तकनीकी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल,जीवन,हरियाली के तहत शुरू होने वाली इन 64 योजनाओं से जिले के आहर, पोखर, तालाब और पइन का जीर्णोद्धार होगा। जल संरक्षण के तहत होने वाले इन कार्यों से भूगर्भ का जल स्तर बढ़ेगा और खेतों की सिंचाई के साथ ही हरियाली भी आएगी। इन योजनाओं के पूरा होने से जीव जंतुओं को भी पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। भोजपुर जिले में सबसे अधिक योजनाएं तरारी प्रखण्ड में चयनित की गई हैं। लघु जल संसाधन विभाग पहले चरण में इन 64 योजनाओ का कार्य बरसात से पहले पूरा होने के बाद दूसरे चरण में भी कार्य शुरू करेगा। दूसरे चरण के लिए कुल 50 योजनाओं का चयन किया गया है। पिछले वर्ष जल,जीवन,हरियाली के तहत कुल एक सौ योजनाओं की स्वीकृति मिली थी। इन योजनाओं को लेकर भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को राज्य भर में अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला था।भोजपुर का नाम जल, जीवन,हरियाली के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को लेकर ही राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in