work-to-be-completed-by-15-may-ultimatum
work-to-be-completed-by-15-may-ultimatum

15 मई तक कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम

सुपौल, 3 अप्रैल (हि. स.)। दो दिवसीय दौरे पर वीरपुर पहुंचे जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शनिवार को पूर्वी तटबंध प्रमंडल वीरपुर के तहत पूर्वी एफलक्स बांध के 24.10 किमी और 24.45 किमी स्पर के अलावा नेपाल प्रभाग के तटबंध के स्पर संख्या 42 और 53 तथा पुल्टेगौरा के स्पर संख्या 11 का निरीक्षण किया। इससे पहले शुक्रवार को मंत्री ने पश्चिमी कोसी तटबंध के नेपाल प्रभाग के 6.39 किलोमीटर से लेकर 9.18 किलोमीटर के स्पर पर चलाए जा रहे बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण किया था। 9.18 किलोमीटर स्पर पर बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्यों के प्रगति और कार्य की गुणवत्ता के बारे में अभियंता प्रमुख और चीफ इंजीनियर के साथ साथ संबंधित कार्यपालक अभियंता से जानकारी ली और कहा कि हर हाल में 15 मई तक बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाए। विभागीय सचिव संजीव हंस, मुख्य अभियंता मनोज रमन, अभियंता प्रमुख राजेश कुमार, अक्षय झा सहित जल संसाधन विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in