work-for-better-prosperity-of-agriculture-in-the-district-dm
work-for-better-prosperity-of-agriculture-in-the-district-dm

जिले में कृषि के बेहतर समृद्धि के लिए कार्य करायें:डीएम

किशनगंज 14 अप्रैल (हि.स.)।किशनगंज समाहरणालय सभागार में कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सहकारिता समेत संबद्ध अन्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कृषि के लिए जिले में बेहतर समृद्धि के लिए कार्य करवाये |साथ ही किसान सम्मान निधि योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड के लंबित मामलों को संबंधित पदाधिकारी से समन्वय कर एक सप्ताह में निराकरण कराए जाए तथा जिले में खाद की कालाबाजारी पर निगरानी रखकर आवश्यकतानुसार छापामारी भी कराएं। डीएम ने कहा कि हर खेत तक सिचाई का पानी बिहार सरकार की अतिमहत्त्वपूर्ण योजना हैं।जिसमें हर किसानों के खेत तक सिचाई की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है।इस योजना में सभी प्रखंडों के ग्राम पंचायत/टोला में खेतों तक सिचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य शुरु हो गई है। एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार 2913 ग्राम व टोला तक कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष 519 ग्राम व टोला में कार्य जारी है। इस कार्य के पूर्ण होतें हर खेत सिचाई की पानी उपलब्ध होने लगेगें। इस कार्य से संबंधित सभी समस्याओं पर जारी टोल - फ्री नंबर से समाधान भी उपलब्ध होगें। हिन्दुस्थान समाचार/सुबोध/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in