महिला कॉलेज में संविदाकर्मियों ने मांगा  वेतन तो  दे दिया नियुक्ति की जांच का आदेश
महिला कॉलेज में संविदाकर्मियों ने मांगा वेतन तो दे दिया नियुक्ति की जांच का आदेश

महिला कॉलेज में संविदाकर्मियों ने मांगा वेतन तो दे दिया नियुक्ति की जांच का आदेश

आरा,07 जुलाई(हि. स.)।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के अंगीभूत कॉलेजों में से एक आरा शहर के महंथ महादेवानंद महिला कॉलेज में विगत कई वर्षों से संविदा पर नियुक्त कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। विगत छः महीने से संविदाकर्मियों को वेतन नहीं मिलने के बाद यह हड़ताल शुरू हुई और लगातार चल रही है। संविदाकर्मियों ने वेतन नहीं मिलने पर अब आत्महत्या तक की चेतावनी दी है और कहा है कि वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति आ पड़ी है। कोविड-19 के दौरान इन कर्मियों को वेतन से वंचित कर कॉलेज प्रशासन ने संवेदनहीनता का परिचय दिया है। इस बीच संविदा कर्मियों के बकाए छः महीने के वेतन की मांग पर हड़ताल को देखते गए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक और कहर ढाने वाला आदेश जारी कर दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर के पत्र के आलोक में अब विश्वविद्यालय प्रशासन इन संविदाकर्मियों की नियुक्ति की जांच कराने का आदेश दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने संविदाकर्मियों की नियुक्ति की जांच को लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है जिसमें प्रतिकुलपति प्रो.नंद किशोर साहा, जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य जवाहर लाल और वित्त पदाधिकारी शामिल हैं। विश्वविद्यालय के पत्रांक-1130/स्थापना/2020 दिनांक-6.7.2020 के तहत जांच कमिटी को ले जारी आदेश में छः विन्दुओं पर जांच के आदेश दिए गए हैं। संविदाकर्मियों के नियुक्ति के लिए राज्य सरकार की जारी गाइडलाइन का पालन,नियुक्ति को ले निकाले गए विज्ञापन,आरक्षण रोस्टर का पालन,चयन समिति से चयन की प्रक्रिया और विश्वविद्यालय से अनुमोदन सहित छः विन्दुओं पर जांच समिति जांच कर अपनी रिपोर्ट पंद्रह दिनों में विश्वविद्यालय को सौंपेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in