without-government-order-the-chief-is-doing-work-in-the-panchayat-on-the-basis-of-coercion
without-government-order-the-chief-is-doing-work-in-the-panchayat-on-the-basis-of-coercion

बगैर सरकारी आदेश, दबंगई के बल पर मुखिया करा रहा पंचायत में काम

-विकाश के नाम पर कर रहा खानापूर्ति -आपलोग डीएम बन गए हैं क्या,हम कराएंगे काम, क्या हैं ? बगहा,08जून(हि.स.)। बगहा अनुमंडल अंतर्गत रामनगर प्रखण्ड के खटौरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोतीलाल साह अपनी दबंगई के बल पर बिना विभागीय स्वीकृति लिया पंचायत में धड़ल्ले से इन दिनों विकास का कार्य करा रहे हैं, वो भी विकास ऐसा कि जो केवल लोकल बालू पर टिका हुआ है।जिसका मामला प्रकाश में आया हैं । दबी जुबान ग्रामीण बताते हैं कि मुखीया प्रतिनिधि पंचायत में एक दो नही, बल्कि चार कुंआ पर जीर्णोद्धार करा रहें हैं।जो खटौरी,बड़ा बेलवा और कुमिया खुर्द में पड़ता है।ग्रामीणों का आगे बताना है कि जीर्णोद्धार का विभागीय स्वीकृति नहीं ली गयी हैं। इसके सन्दर्भ में मुखिया प्रतिनिधि से पूछा गया, तो मुखीया प्रतिनिधि तिलमिला उठे और दबंगगई दिखाते हुए कहने लगे कि क्या चाहते हैं आपलोग, कि पंचायत में विकाश का काम नहीं हो। आप लोग डीएम बन गए हैं क्या , हम कराएंगे कार्य क्या हैं ? इस संदर्भ मे कुमिया खुर्द के वार्ड प्रतिनिधि लोकेश गिरी ने कहा कि जो कार्य कराया जा रहा हैं, उसमें मसान का बालू और मीठा ईंट प्रयोग किया जा रहा हैं ।जो पूरा का पूरा कार्य केवल खाना-पूर्ति है। इस कार्य से जूड़े कनीय अभियंता अखिलेश कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि मुखिया मनमानी कार्य करा रहा है ,जबकि आदेश नही हैं । इस कार्य के बारे में मुखिया कुछ नहीं बताया है , और अपने मन से काम करा रहा है। इसके सन्दर्भ में रामनगर प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी से चल भाष पर सम्पर्क साधा, लेकिन उनके द्वारा कॉल का जवाब नहीं दिया गया। सवाल तो यह उठता हैं कि मुखिया बिना विभागीय आदेश का कैसे कार्य करा रहा है ,क्या इसके पीछे किसी बडे अधिकारी का हाथ हैं या फिर अपनी दबंगई पर करा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in