with-the-new-education-policy-we-will-be-able-to-give-employment-to-everyone-dr-anil-kumar
with-the-new-education-policy-we-will-be-able-to-give-employment-to-everyone-dr-anil-kumar

नई शिक्षा नीति से सभी को रोजगार देने में सक्षम होंगें हम : डॉ. अनिल कुमार

बेगूसराय, 20 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. अनिल कुमार ने कहा है कि हमें रोजगार के अवसर को पैदा करना है। शिक्षा की जो स्थिति है, उसमें बदलाव की आवश्यकता है। बुधवार को जीडी कॉलेज बेगूसराय के सभागार में शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार सभी को सरकारी नौकरी नहीं दे पाएगी। इसलिए अच्छी शिक्षा देने की आवश्यकता है, ताकि हम रोजगार के अवसर पैदा कर सकें। नई शिक्षा नीति को अगर सही ढंग से लागू कर दिया गया तो हर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में हम सक्षम होंगे। इसलिए शिक्षा को व्यापार नहीं सेवा का भाव बनाएं। प्रकोष्ठ शिक्षकों के हित और उनकी समस्या को ध्यान में रखकर काम करते रहें। लॉकडाउन के दौरान हमनें जो भी गतिविधि आयोजित की उसका मूल्यांकन शीर्ष नेतृत्व स्तर पर किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला संयोजक डॉ. शशिकांत पांडेय ने कहा कि पार्टी द्वारा जून में मुझे दायित्व दिया गया था, जिसके बाद से निरन्तर जिला स्तर पर शिक्षकों के हितार्थ काम किया जाता रहा है। प्रकोष्ठ की यह पहल रही है कि राष्ट्रहित में संघ लगातार काम करे, इसी को ध्यान में रखकर शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के लिए काम करते रहेंगे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि भाजपा ने शिक्षकों के हित के लिए जो मंच तैयार किया है, उस हित में आज शिक्षा के लिए नई रणनीति बनकर सामने आई है। कार्यक्रम का संचालन सोशल मीडिया प्रभारी नवनीत रंजन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अरुण कुमार ने किया। इस अवसर पूर्व प्रधानाध्यापक सुभाषचंद्र सिंह, चन्द्रभूषण सिंह, शंकर उच्च विद्यालय महना के साकेत कुमार, रामपुर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. विभाकर सिंह, एमआरजेडी कॉलेज प्रो. चंदन सिंह, पहसारा के भगवान सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in