wild-elephant-crushed-two-people-in-nawada-created-chaos
wild-elephant-crushed-two-people-in-nawada-created-chaos

जंगली हाथी ने नवादा में दो लोगों को कुचला, मची अफरातफरी

नवादा 25 फरवरी (हि स)। नवादा जिले में गुरुवार की सुबह जंगल से भटककर गांव की ओर आये हाथी ने दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिले के नारदीगंज थाना इलाके में सुबह बभनौली गांव में बिनोद चौहान और हिसुआ थाना इलाके के सकरा गांव के रिटायर्ड शिक्षक आनंदी सिंह को कुचलकर मार डाला। बताया गया कि हाथी को इसी जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना इलाके के जंगलों में एक दिन पूर्व देखा गया था। यह इलाका झारखंड के जंगलों से मिलता है। सिरदला के जंगलों में हाथी ने कई महुआ शराब की भठियों को तोड़ा था तब जंगल से लोग भाग खड़े हुए थे। इस बीच बीती रात हाथी नारदीगंज थाना इलाके के बभनौली गांव में देखा गया। जिसने आज सुबह बिनोद चौहान को मार डाला। उसके बाद सकरा गांव की ओर गया। दो लोगों की मौत से इलाके में अफरा तफरी मची है। सूचना वन विभाग को दी गई है। गया से वनकर्मियों की टीम को बुलाया गया है। इसके पूर्व वर्ष 2010 में रजौली के जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों में पहुंचे हाथी ने एक को मौत के घाट उतार दिया था । हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in