webinar-organized-between-business-development-unit-and-freight-operator-in-sonpur-division
webinar-organized-between-business-development-unit-and-freight-operator-in-sonpur-division

सोनपुर मंडल में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट एवं फ्रेट ऑपरेटर के बीच वेबीनार का आयोजन

सोनपुर, 27 जनवरी (हि.स.)।सोनपुर रेल मंडल द्वारा नए ट्रैफिक को रेल यातायात के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से गठित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में फ्रेट ऑपरेटर के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रेलवे के माल गोदाम एवं सुविधाओं के विकास पर विस्तार से चर्चा की गई ।रेलवे बोर्ड द्वारा हाल ही में लागू किए गए नई इंसेंटिव एवं निवेश पॉलिसी को एक-एक कर पावर पॉइंट पर चर्चा करते हुए व्यापारियों का ध्यान आकर्षित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से भारतीय रेलवे के फ्रेट बिज़नेस डेवलपमेंट पोर्टल की विस्तृत जानकारी, सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों मुख्यता सराय, नारायणपुर अनंत ,नवगछिया, कपूरी ग्राम ,खगड़िया ,तिलरथ गुड शेड में चौबीसों घंटे का कार्य अवधि, रेलवे के माल गोदामों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर सुविधा , मंडल के 6 प्रमुख गुड्स शेड जिनमें नयागांव ,कपूरी ग्राम, तिलरथ , खगड़िया, नवगछिया, मानसी में आधारभूत सुविधाओं को उन्नत किया गया , इसके बारे में जानकारी दी गई ।चर्चा में फ्रेट ऑपरेटर ने विभिन्न सुझाव के साथ सभी कार्यों में रेल प्रशासन के साथ सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक के अतिरिक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीवपरिचालन कुमार रॉय, अपर मंडल रेल प्रबंधक टू अरुण कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद ,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुबोध कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक विश्वनाथ एवं बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट से संबंधित अधिकारी एवं सोनपुर मंडल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले फ्रेट ऑपरेटर उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्वनाथ-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in