we-will-fulfill-the-resolve-to-build-a-self-reliant-bihar-on-the-foundation-of-a-glorious-past-deputy-chief-minister
we-will-fulfill-the-resolve-to-build-a-self-reliant-bihar-on-the-foundation-of-a-glorious-past-deputy-chief-minister

गौरवशाली अतीत की नींव पर आत्मनिर्भर बिहार बनाने के संकल्प को हम पूरा करेंगे: उपमुख्यमंत्री

-कटिहार एवं सीमांचल क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है काम कटिहार, 31 मार्च (हि.स.)। होली के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कटिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान स्थानीय कदबा एवं डंडखोरा प्रखंड में आयोजित अभिनंदन समारोह में उनका भव्य स्वागत किया गया। डंडखोरा प्रखंड में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए हमने बजट में प्रावधान सुनिश्चित किए हैं। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बावजूद हमने बजट के आकार को बढ़ाकर रखा है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए 20 लाख से अधिक रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से योजनाओं पर काम चल रहा है। उद्यमिता और कौशल विकास के लिए अलग से विभाग का गठन किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमिता के विकास हेतु 10 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है, जिसमें ₹5 लाख अनुदान स्वरूप एवं ₹5 लाख ऋण के रूप में मुहैया कराए जा रहे हैं। महिला उद्यमियों के लिए ₹5 लाख अनुदान के साथ ₹5 लाख ब्याजमुक्त ऋण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु सभी लोगों को नि:शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था सरकार कर रही है एवं चरणबद्ध तरीके से इसकी शुरुआत भी की गई है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण तथा नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे हमारी बेटियां एवं महिलाएं शासन, प्रशासन एवं पंचायती राज संस्थानों में सफलतापूर्वक अपनी भूमिका निभा रही हैं, यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इंटर पास करने वाली महिलाओं के लिए ₹25,000 एवं स्नातक पास करने वाली महिलाओं के लिए ₹50,000 अनुदान स्वरूप प्रोत्साहन राशि देने हेतु सरकार ने व्यवस्था सुनिश्चित की है। बिहार सरकार ने साइकिल योजना के माध्यम से लड़कियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करने की सफलतम कोशिश की है। इंटर और मैट्रिक के परीक्षा में हमारी बेटियों ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है। हम चाहते हैं कि नौजवान शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें। बिहार पुराना गौरव को प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि हम गौरवशाली अतीत की नींव पर आत्मनिर्भर बिहार बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में तत्परता के साथ लगे हैं। हम बिहार को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के प्रत्येक संभावनाओं पर काम कर रहे हैं। कदवा में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार बदले और जब बिहार बदलेगा तो कटिहार भी निश्चित रूप से बदलेगा। कटिहार और सीमांचल क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कदवा के सोनाली एवं अन्य क्षेत्रों की समस्याओं से हम अवगत हैं, जिसका शीघ्र ही निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि सोनेली के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर के रूप में शीघ्र विकसित करने की कार्रवाई शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि कटिहार- सोनैली-बलरामपुर पथ को स्टेट हाईवे के रूप में विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है। 64 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को दो बाईपासों से जोड़ा जाएगा। पांच रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है, जो बारसोई, सोनाली, कटिहार मुड़वड़िया पथ पर स्थित होगा। हम विकास के प्रत्येक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं एवं स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु तत्परता से लगे हैं। उन्होंने इस अवसर पर व्यवसायियों का आह्वान करते हुए कहा कि आप मेहनत से काम करें। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार एवं प्रशासनिक स्तर पर आपको किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in