water-is-safe-then-our-tomorrow-is-also-safe-vc
water-is-safe-then-our-tomorrow-is-also-safe-vc

जल सुरक्षित, तभी हमारा कल भी सुरक्षित : कुलपति

दरभंगा, 6 फरवरी (हि.स.)।कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि नाथ झा ने कहा कि जल सुरक्षित है, तभी हमारा कल भी सुरक्षित है। शनिवार को संस्कृत विवि के बहुद्देश्यीय भवन में जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्देशित कैच द रेन कार्यक्रम में झा ने कहा कि जल संपूर्ण विश्व में मानव, पशु, पक्षी एवं प्रकृति के लिए बहुत ही आवश्यक है। जल ही जीवन है जल के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। उन्होंने कहा कि जल के महत्ता को हम सभी जानते और समझते हैं। जल का संचयन कई तरीकों से किया जा सकता है। वर्षा के जल का संग्रहण कर हम अपने घरो व गांवों के जलस्रोत को पुनर्जीवित कर सकते हैं। गांवों में तालाब, कुंआ एवं जल संग्रहण संरचनाओं का जीर्णोद्धार व स्वच्छ रख कर कर सकते है। मुख्य वक्ता नारायण जी चौधरी ने कहा कि अन्य ग्रहों पर जीवन सिर्फ पानी के अभाव की वजह से संभव नहीं है। पृथ्वी अन्य ज्ञात खगोलीय पिंडों के बीच सबसे महत्वपूर्ण ग्रह मानी जाती है। पृथ्वी का लगभग तीन-चौथाई क्षेत्र पानी से घिरा हुआ है और आवासीय विश्व का लगभग 60-70% भाग को पानी घेरे हुये है। यह दिखाता है कि, पानी पृथ्वी पर नवीनीकृत स्रोत है। क्योंकि यह पृथ्वी पर वाष्पीकरण और बारिश के माध्यम से पुनःउत्पादित और पुनःवितरित किया जाता है। यह हमारे दिमाग में एक सवाल को जन्म देता है कि यदि पानी नवीनीकृत स्रोत है तो फिर क्यों हम पानी के लिए चिन्तित हो रहे हैं और इसको संरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। परंतु जल को हम तभी नवीनीकरण कर सकते है जब जल को व्यर्थ ना करें। इस अवसर पर जल संरक्षण पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीएम कॉलेज दरभंगा के अदिति कुमारी, द्वितीय स्थान नीली रानी एवं तृतीय स्थान मारवाड़ी महाविद्यालय के सृष्टि कुमारी ने प्राप्त किया। जिन्हें अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रचारित पोस्टर का विमोचन आगंतुक अतिथियों द्वारा किया गया। जिला युवा अधिकारी रोशन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा कुमारी ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन मानव संस्कार के अध्यक्ष मणिकांत ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक मानव संस्कार के सचिव मुकेश झा, धीरज कुमार, पिंटू भंडारी, बृजेश्वर पाठक ,मुकुल शर्मा, अरविंद कुमार, प्रिया सिंह,अपूर्वा, पूजा, कायनात समेत कई युवा उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in