warning-of-legal-action-by-tenants-not-paying-rent-amount-of-about-4-lakhs-on-gaushala-land
warning-of-legal-action-by-tenants-not-paying-rent-amount-of-about-4-lakhs-on-gaushala-land

गौशाला भूमि पर किरायेदारों द्वारा लगभग 4 लाख की किराया राशि नहीं देने पड़ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

मधेपुरा,10 फरवरी (हि.स.)।सदर अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा सह गौशाला के पदेन अध्यक्ष नीरज कुमार द्वारा बुधवार को गौशाला पहुंचकर वर्मी कंपोस्ट एवं पशु शेड निर्माण के लिए गौशाला भूमि का अवलोकन किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 3 वर्षों से 14 लाख की धनराशि गौशाला में पशु शेड और वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के लिए पड़ी हुई थी। वर्मी कंपोस्ट प्लांट एवं पशु शेड के निर्माण के लिए गौशाला भूमि में स्थल चयन उपरांत ,जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देशानुसार कार्य की एजेंसी चयनित कर जल्द से जल्द इस दिशा में पशु शेड एवं वर्मी कंपोस्ट प्रोजेक्ट निर्माण किया जाना है जिसके लिए प्राक्कलन एवं नक्शा बनाने का काम पूर्ण हो चुका है। जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। विशेष जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि लगभग चार लाख की राशि कुछ किरायेदारों के यहां की2007 से ही बकाया है ,यह लोग अगर जल्द से जल्द गौशाला की किराया राशि नहीं जमा करते हैं तो इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी .मौके पर रामकुमार साह ,दिनेश स्वर्णकार, रामकृष्ण मुखिया, विपिन मुखिया ,राजेश स्वर्णकार, मदन ठाकुर, सुमन सिंह, विजय मुखिया, हरिप्रसाद साह, विमला देवी, मो मनुजल हक, राम रतन सिंह आदि मौजूद थे । हिन्दुस्थान समाचार/प्रशांत कुमार/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in