ward-y-asked-for-money-to-lift-the-dead-body-family-beaten
ward-y-asked-for-money-to-lift-the-dead-body-family-beaten

वार्ड वाय ने शव उठाने के लिए मांगे रुपये, परिजनों ने कर दी पिटाई

दरभंगा, 10 मई (हि.स.)। दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोरोना वार्ड का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें परिजनों द्वारा अस्पताल के कर्मचारी की जमकर पिटाई की गई है। इस संदर्भ में बताया जाता है कि कोरोना मरीज के शव को हटाने के लिए वार्ड बॉय ने परिजनों से एक हजार रुपये की मांग की थी। जिसे देने से परिजनों ने इंकार कर दिया। इसके बाद तू-तू, मैं-मैं से प्रारंभ हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि घटना शनिवार देर रात की है। रात के करीब दो बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद उन लोगों ने जब अस्पताल के वार्ड बॉय को शव हटाने के लिए कहा, तो उसने शव उठाने के एवज में एक हजार रुपये की मांग की। परिजनों ने जब ये कहते हुए रुपये देने से मना किया कि इस काम के तो उसे तनख्वाह मिलता है, तो वह आपे से बाहर हो गया। फिर शव को गायब कर देने की धमकी देते हुए शव को पटक दिया। जिससे आक्रोशित परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। हांलाकि बाद में वह भागने में सफल रहा। घटना के संदर्भ में संपर्क करने पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. ओपी गिरी ने कहा कि मामले के संज्ञान में आने के बाद अस्पताल उपाधीक्षक को वायरल वीडियो की जांच की जिम्मेदारी दी गई है। दोष सत्यापित होने पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in