Wall painting continues in the beautiful and well equipped campaign of the administration in Kishanganj city
Wall painting continues in the beautiful and well equipped campaign of the administration in Kishanganj city

किशनगंज शहर में प्रशासन का सुन्दर व सुसज्जित अभियान में वाल पेंटिंग जारी

किशनगंज 29 दिसम्बर (हि.स.)।नगर विकास मंत्रालय बिहार पटना के निर्देश के आलोक में सीमावर्ती जिला किशनगंज में जिला पदाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश के निर्देश में शहर को सुन्दर और सुसज्जित बनाने के लिए वाल पेंटिंग कें माध्यम से स्वच्छता अभियान चला जगह-जगह किया जा रहा है। मंगलवार को मामले डी एम ने कहा कि वाल पेंटिंग से शहर सुन्दर व सुसज्जित होंगे और लोगों में स्वच्छ स्थल देखते ही एक अच्छी भावना भी जागृत होंगे ।और गंदगी आदि फैलाने में संकोच ही नही यंत्र-तत्र शौच इत्यादि में संकोच होंगे और शौच इत्यादि हेतु उचित स्थान का ही प्रयोग करेंगे।जिसके विभिन्न फायदें भी है जैसे शहर में विभिन्न प्रकार की बिमारी व महामारी आदि से भी बचें रहेगे। उन्होंने कहा जिसमें नगर परिषद चेयरमैन , कार्यपालक पदाधिकारी सहित नगर परिषद के संबंधित अधिकारी सहित वार्ड पार्षदों के भी दिशा निर्देश में शहर में जगह -जगह वाल पेंटिंग किया जा रहा है। मामले में नप कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने भी जानकारी दिया कि यहां शहरी क्षेत्र एवं नगर पंचायतों में भी जगह- जगह वाल पेंटिंग हो रहें हैं। हिन्दुस्थान समाचार /सुबोध-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in