voting-will-be-held-at-361-polling-stations-for-85-packs
voting-will-be-held-at-361-polling-stations-for-85-packs

85 पैक्सों के लिए 361 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

दरभंगा, 14 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम द्वारा पैक्स चुनाव 2021 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया गया है। 16 प्रखंडों के 85 पैक्सों के लिए कुल 30 जोनल दंडाधिकारी एवं 16 सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाए गए हैं। अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी को पैक्स चुनाव के लिए वरीय पदाधिकारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 94731 91318 है। पैक्स चुनाव के लिए संस्थापित जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06272- 240600 है, जो पैक्स के लिए मतदान एवं मतगणना के दौरान कार्यरत रहेगा। दरभंगा जिला के 85 पैक्सों के लिए 111 भवनों में बनाये गए 361 मतदान केंद्रों पर 15 फरवरी(सोमवार) को मतदान कराया जाएगा मतदान की पूरी तैयारी कर ली गयी है। इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी डॉ. अमजद हयात ने बताया कि दरभंगा जिला में 85 पैक्स अध्यक्ष एवं उन पैक्सों के सदस्य पद के लिए 15 फरवरी 2021 (सोमवार) को पूर्वाह्न 6.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। जिसके लिए 16 प्रखंडों के 111भवनों में 361 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं तारडीह प्रखंड को छोड़कर शेष 16 प्रखंडों में चुनाव होना है। मतदान सम्पन्न होने के उपरांत 15 फरवरी 2021 को ही मतगणना संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यकता अनुसार मतगणना टेबुल की संख्या बढ़ा दी गयी है। बहादुरपुर प्रखंड के जिन 08 पैक्सों के लिए चुनाव होगा उनके नाम हैं बहादुरपुर देकुली, बसतपुर, जलवार, कुशोथर, प्रेमजीवर, सिमरा नेहलपुर, तारालाही एवं टीकापट्टी देकुली पैक्स। बेनीपुर प्रखंड के जिन 09 पैक्सों के लिए चुनाव होगा उनके नाम हैं रमोली, मकरमपुर, हरिपुर, महीनाम, नवादा, हावीभौआर, बसुहांम, धेरूख पोहद्दी पूर्वी एवं डखराम पैक्स। अलीनगर प्रखंड के 02 पैक्सों के नाम हैं धमुआराधमशाईन एवं मोतीपुर पैक्स। किरतपुर प्रखंड के 03 पैक्सों के नाम है रसियारी पौनी, जमालपुर एवं कुबोलढांगा पैक्स। घनश्यामपुर प्रखंड के जिन 04 पैक्सों के लिए चुनाव होगा उनके नाम हैं घनश्यामपुर, पाली, पोहद्दीबेला एवं ब्रह्मपुरा मसवासी पैक्स। मनीगाछी प्रखंड के 07 जिन पैक्सों के लिए चुनाव होगा उनके नाम हैं राघोपुर पूर्वी, बाजीतपुर, गोपालपुर भंडारीसम, जगदीशपुर, कटमाबहुअरवा, मऊबेहट एवं बघात पैक्स। कुशेश्वरस्थान प्रखंड के जिन 04 पैक्सों के लिए चुनाव होगा उनके नाम हैं हरीनगर, बीसहरिया मुहिमबुजुर्ग, चिगरी सिमराहा एवं बड़गांव पैक्स। गौड़ाबौराम प्रखंड के 01 पैक्स के लिए चुनाव होगा जिस्का नाम है कुमई भदोन पैक्स। हायाघाट प्रखंड के जिन 03 पैक्सों के लिए चुनाव होगा उनके नाम हैं घोषरामा, रसलपुर एवं पौराम पैक्स। हनुमान नगर प्रखंड में 02 पैक्स के लिए चुनाव होगा जिसका नाम अरैला एवं गोढेला पैक्स है। दरभंगा सदर प्रखंड के जिन 09 पैक्सों के लिए चुनाव होगा उनके नाम घोरघाटा, शिशो पश्चिमी, धाई, कबीरचक, खरुआ,सोनकी, बिजुली, मुरिया एवं शिशो पूर्वी पैक्स। बहेड़ी प्रखंड के 05 पैक्सों के लिए चुनाव होगा उनके नाम हैं चकवा भरवारी, दोहट नारायण, गुजरौली रमोली, हावीडीह उतरी एवं हथौड़ी दक्षिणी पैक्स।सिंहवाड़ा प्रखंड के 04 पैक्सों के लिए चुनाव होगा उनके नाम भराठी, हरिपुर पश्चिम, कटका एवं निस्ता पैक्स। जाले प्रखंड के जिन 07 पैक्सों के लिए चुनाव होगा उनके नाम है राढी पूर्वी, करवा तरियानी, राढी पश्चिमी, मुरैठा, रतनपुर, जोगियारा एवं कतरोल बसंत पैक्स। केवटी प्रखंड के 11 पैक्सों के लिए चुनाव होगा जिनके नाम छतवन, करजापट्टी, कोठिया, लदारी, माधो पट्टी, नयागांव पश्चिमी, पैगंबरपुर, रजौरा, नया गांव पूर्वी सरजापुर एवं बंसारा पैक्स है। बिरौल प्रखंड के 06 पैक्सों के लिए चुनाव होगा जिनके नाम हैं, डुमरी, सुपौल, भवानीपुर, बैरमपुर, देकुली जगन्नाथपुर एवं मनौर भौराम पैक्स । हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in