voting-and-counting-for-pacs-elections-in-west-champaran-on-15-february
voting-and-counting-for-pacs-elections-in-west-champaran-on-15-february

पश्चिम चंपारण मे पैक्स चुनाव हेतु मतदान एवं मतगणना 15 फरवरी को

बेतिया, 13 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निदेश के आलोक में जिले में 15 फरवरी को पैक्स निर्वाचन हेतु मतदान का कार्यक्रम निर्धारित है। इसी दिन मतदान के तुरंत पश्चात मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा। पैक्स निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा।जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में पैक्स निर्वाचन के अवसर पर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है। मतदान एवं मतगणना स्थलों पर कोरोना संक्रमण से संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये निरोधात्मक उपायों एवं सामान्य मानक प्रक्रिया का ध्यान रखेंगे तथा यह व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे कि मतदान एवं मतगणना केन्द्र पर भीड़भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो एवं सामाजिक दूरी बनी रहे। पंक्तिबद्ध होने की स्थिति में एक-दूसरे के बीच मानक दूरी बनाये रखा जाय तथा मतदाताओं के हाथ को हैंड सैनेटाइजर/साबुन/पानी से साफ किये जाने आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। प्रभारी पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग द्वारा बताया गया कि पैक्स निर्वाचन हेतु पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं मतदान पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है तथा सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि जो पदाधिकारी अथवा कर्मी मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त होंगे उन्हें मतगणना कार्य में शामिल नहीं किया जाय। मतगणना कार्य हेतु अलग से पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति अविलंब की जाय। वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रखंड मुख्यालय तक भेजने हेतु वाहनों का अधिग्रहण कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रभारी पदाधिकारी, सामग्री कोषांग द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निदेश के आलोक में पैक्स निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की पैकेटिंग कार्य पूर्ण कर ली गयी है। संबंधित अधिकारियों को ससमय उठाव करने हेतु निदेशित कर दिया गया है। बैठक में मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग, निर्वाचन अपराध एवं अभ्यर्थी का निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग सहित विधि-व्यवस्था संधारण कोषांगों की ओर से कियेे जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। हिन्दुस्थान समाचार /अमानुल हक/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in