विश्व हिंदू परिषद ने गरीब महिलाओं के बीच बांटी साड़ियां

vishwa-hindu-parishad-distributes-saris-among-poor-women
vishwa-hindu-parishad-distributes-saris-among-poor-women

नवादा,26 मार्च (हि स)। होली त्योहार को लेकर शुुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद के जिला समरसता प्रमुख जितेंद्र प्रताप जीतू के नेतृत्व में महिलाओं के बीच 90 साड़ियों का वितरण किया गया । विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सुबोध लाल ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समाज में निस्वार्थ भाव से 365 दिन जनहित का कार्य करती है। खासकर त्योहार के मौके पर संगठन की जिम्मेदारी बढ़ जाती है ।विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री अतुल सिन्हा बजरंग दल के जिला संयोजक विनय ठाकरे ने होली की ढेर सारी शुभकामनाएं और लोगों को मिलजुल कर त्योहार मनाने का आह्वान किया ।कार्यक्रम में उपस्थित बजरंग दल के नगर सह संयोजक अनीश सिंह ,विश्व हिंदू परिषद से जितेंद्र कुमार ,प्रेम साहू, महेंद्र सिंह शौर्य प्रताप उपस्थित थे। श्री जीतू ने कहा कि गरीब मां बहनों को उपहार देना समरसता का प्रतीक है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in