सहरसा में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक
सहरसा में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक

सहरसा में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बैठक

सहरसा,05 जुलाई(हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल, सहरसा की आपात बैठक रविवार को नगर के महावीर मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय संस्कृति और वैदिक ज्ञान से वंचित आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को जिलेभर में एकल विद्यालय के माध्यम से मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। उन्हें पठन-पाठन सामग्री दी और शिक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। नगर मंत्री प्रणव मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बिना शिक्षा के भारत विश्व गुरु नहीं बन सकता है। इसके लिए देशभर के कार्यकर्ता संकल्पित हैं। कोसी विभाग मंत्री शारदाकांत झा ने कहा की कल सोमवार से शुरू हो रहे पवित्र श्रावण मास में सभी श्रद्धालु केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय के सभी नियमों का अक्षरशः पालन करें और अपने परिवार संग नजदीक के देवालयों और घरों में आराधना करें। इसी में समाज और देश का कल्याण है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष पंपल सिंह, जिला सह मंत्री अभिषेक सिंह, गोविंद पटेल, चिंटू पौदार, गोविंद पाण्डेय, शशि सिंह, मुन्ना कुमार, मिलन कुमार, अमन गुप्ता, राहुल गुप्ता, छोटू पासवान आदि भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in