violation-of-green-tribunal39s-directive
violation-of-green-tribunal39s-directive

ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश का उल्लंघन

समस्तीपुर, 3 मार्च (हि स)। समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी पूसा से शुरू होकर रोसड़ा तक करीब सात प्रखंडों से होकर गुजरती है । बाढ़ के समय अत्यधिक मात्र में पानी आ जाने से बाढ का खतरा मंडराने लगता है । एक तो नदी का तल काफी उपर आ गया है , वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण के कारण यह सिकुड़ते जा रही है । सिर्फ समस्तीपुर शहर में बूढ़ी गंडक के अतिक्रमण की बात करें तो करीब दो सौ से अधिक पक्का एवं कच्चा मकान नदी के किनारों पर बन गया है । इससे शहर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है । पहले बूढ़ी गंडक के दोनों तटबंधों को लोगों ने अतिक्रमण कर झोपड़ी बना लिया । समय - समय पर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलता रहा तो लोग अब नदी की पेटी में मकान बनाकर रहने लगे हैं । नदी में मकान बनाए जाने से पानी के बहाव पर असर पड़ेगा , जिससे बाढ़ का खतरा आने वाले समय में काफी बढ़ जाएगा । सबसे बड़ी बात यह है कि ग्रीन ट्रिब्यूनल का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी कीमत पर नदी , झील , पोखरा या तालाब का अतिक्रमण न हो और न ही उसमें कोई स्थायी या अस्थायी निर्माण कार्य किया जाए । इसके बाद भी लगातार ग्रीन ट्रीब्यूनल का उल्लंघन हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in