villagers-were-prohibited-due-to-irregularities-in-road-casting
villagers-were-prohibited-due-to-irregularities-in-road-casting

सड़क ढलाई में बरती जा रही अनियमितता को देख बिफरे ग्रामीणों ने लगाया रोक

मधेपुरा,15 फरवरी (हि.स.)। मुरलीगंज बिहारीगंज रोड से दिग्घी जाने वाली सड़क पीसीसी ढलाई कार्य में बरती जा रही अनियमितता को देख ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध किया है। ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क ढलाई में लोकल बालू, घटिया क्वालिटी का गिट्टी प्रयोग किया जा रहा है। साथ हीं ढलाई की मोटाई भी कम की जा रही है। बताया गया कि शनिवार को सड़क ढलाई शुरू किया गया था। रविवार को निर्माण स्थल पर लोकल बालू देख ग्रामीण इसकी जानकारी बीडीओ को दिया। तब जाकर सड़क निर्माण कार्य कराने वाले व्यक्ति ने बालू हटवाया। लेकिन सोमवार की सुबह पुनः लोकल बालू गिराया गया। जिस पर दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया था। लोगों का कहना था कि नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य हो। अन्यथा निर्माण कार्य रूका रहेगा। इस दौरान दिग्घी गाँव के दर्जनों ग्रामीण सड़क ढलाई कार्य में बरती गई अनियमितता का विरोध कर रहे थे। बीडीओ अनिल कुमार ने कहा कि सड़क ढलाई में लोकल बालू प्रयोग करने की सूचना मिली थी। जांच हेतु जेई को भेजा गया है । हिन्दुस्थान संचार/प्रशांत कुमार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in