villagers-panic-due-to-tiger39s-entry-into-balbal-village
villagers-panic-due-to-tiger39s-entry-into-balbal-village

बलबल गांव में बाघ के घुसने से ग्रामीणों में दहशत

बगहा,12 फरवरी (हि.स.)।जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र के बलबल गांव में बीती रात बाघ के घुस जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि हो-हल्ला करने, आग जलाने व पटाखे फोड़ने के बाद बाघ काफी देर के बाद गांव के पीछे झाड़ियों के तरफ चला गया। स्थानीय ग्रामीण राजदेव गुरो ने आज बताया कि खेत की तरफ से गली के रास्ते उनके धान के बथान के पास बाघ आ गया था। मवेशियों के पास आकर बाघ के दहाड़ने से पता चला कि गांव में बाघ घुस गया हैं। सुबह देखने पर पता चला कि उसके एक गाय का बच्चा नही हैं। वार्ड सदस्य शैला देवी, राजदेव महतो, महेन्द्र महतो, मिथिलेश पटवारी, मनोज महतो, धर्मेद्र महतो, अजय महतो, दीनदयाल महतों आदि ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद बाघ को भगाया गया। बाघ के गांव में घुस जाने कि सूचना रात में ही वन विभाग के अधिकारीयों को मोबाइल फोन पर दी गयी। रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि बलबल गांव में बाघ के घुस जाने के सूचना पर टाईगर टेकर को स्थल पर भेजकर जांच कराया गया हैं। वही टाईगर टेकर को उक्त क्षेत्र में तैनात कर बाघ पर नजर रखी जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in