villagers-angry-at-the-murder-attacked-the-house-of-the-accused-the-shop-was-demolished
villagers-angry-at-the-murder-attacked-the-house-of-the-accused-the-shop-was-demolished

हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर किया हमला, दुकान को किया ध्वस्त

बेगूसराय 24 फरवरी (हि.स.)। बेगूसराय में दिव्यांग की हत्या से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को आरोपी के घर पर हमला कर दिया। आक्रोशित भीड़ को देखते ही आरोपी के सभी परिजन घर छोड़कर फरार हो गए, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के किराना एवं साइकिल दुकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। मामला सिंघौल ओपी क्षेत्र के रचियाही कचहरी टोला की है। जहां कि मंगलवार की रात पंचायती के दौरान अनिल राय एवं मुन्ना राय ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। जिसमें गोली लगने से एक दिव्यांग शत्रुघ्न पासवान की मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव आते ही लोग काफी आक्रोशित हो गए तथा आरोपी अनिल राय एवं मुन्ना राय के घर पर हमला करने के बाद दोनों के किराना दुकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण और परिजन आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर की सरकारी जमीन पर अनिल राय और मुन्ना राय ने जबरन कब्जा कर रखा था। जहां पीसीसी ढ़लाई का काम कर चल रहा था तो मंगलवार को अनिल राय और मुन्ना राय के द्वारा जबरन काम रुकवा दिया गया। पीसीसी ढलाई का काम रोके जाने के बाद ग्रामीणों के साथ उसकी बहस हो गई। इसी को लेकर मंगलवार की रात पंचायत बुलाई गई थी। जिसमें अनिल राय और मुन्ना राय दोनों शामिल हुए तथा अचानक दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। इसी दौरान गोली लगने से दिव्यांग शत्रुघ्न पासवान की मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in