vijay-khemka-demands-re-evaluation-of-compensation-of-land-acquired-for-purnia-narenpur-nh-widening
vijay-khemka-demands-re-evaluation-of-compensation-of-land-acquired-for-purnia-narenpur-nh-widening

पूर्णिया-नरेनपुर एनएच चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजा का पुनः मूल्यांकन करने की मांग विजय खेमका ने की

पूर्णिया 25 फरवरी (हि.स.)। बिहार विधानसभा के बजट सत्र में सदर विधायक विजय खेमका ने गुरुवार को तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूर्णिया-नरेनपुर एनएच चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजा का पुनः मूल्यांकन करने तथा भूस्वामी को पुनः मूल्यांकन के आधार पर भुगतान करने की मांग सरकार के राजस्व मंत्री से किया। उन्होंने सदन में शून्य काल के माध्यम से कहा कि पूर्णिया शहर के बीच बहने वाली 50 फीट चौड़ी प्राचीन सौरा नदी को भू-माफिया के द्वारा अतिक्रमण करने से नदी का बहाव संकीर्ण हो गया है। नदी की धार को पुनः अविरल निर्मल बनाने के लिए भूमाफिया पर कार्रवाई करने तथा नदी का संरक्षण संवर्धन करने की मांग सदन में सरकार से किया। विधायक खेमका ने सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के महराजपुर पंचायत में मांझेली मदरसा से भाय मिलोड़ी महादलित टोला किशनपुर मुख्य सड़क तक के कच्ची पथ निर्माण कराने का निवेदन दिए। याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय महेंद्रपुर से टी 03 तक कच्ची पथ निर्माण कराने का याचिका दी। उन्होंने ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया सहित राज्य के सभी जिलों में स्मैक तस्कर पर कठोर कार्रवाई करते हुए युवा पीढ़ी को स्मैक तस्कर के जाल में फसने से बचाने हेतु टास्क फोर्स गठन करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही उन्होंने सरकार के पथ निर्माण मंत्री से मिल कर शहर के जी पोद्दार रोड का पुनर्निर्माण कराने का आग्रह पत्र भी दिया। हिन्दुस्थान सामाचार/नन्दकिशोर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in