बिहार की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था को लेकर जारी है विद्यार्थी परिषद का आंदोलन
बिहार की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था को लेकर जारी है विद्यार्थी परिषद का आंदोलन

बिहार की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था को लेकर जारी है विद्यार्थी परिषद का आंदोलन

बेगूसराय, 14 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बिहार की शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त अराजकता को लेकर जनप्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपने संबंधी अभियान के अंतिम दिन रविवार को बेगूसराय के पूर्व नगर विधायक श्रीकृष्ण सिंह को मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए समर्थन मांगा। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि कल से पूरे बिहार में वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंंपकर सरकार पर दबाव बनाने की अपील की जा रही है। कहा कि बिहार बोर्ड के संवेदनहीन अध्यक्ष आनंद किशोर के चलते पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है। विगत 15 वर्षों में भर्ती की जो भी परीक्षा हुई है उसमें 95 प्रतिशत विवादों के घेरे में रही है। इसकी जिम्मेदार सुशासन की सरकार है। छात्रों को स्लेट के बदले प्लेट पकड़ा दी गयी है, कॉलेज में बिना पढ़ाई के डिग्री बांटी जा रही है। प्रदेश छात्रावास कल्याण प्रमुख मुकेश कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू ने कहा कि कुछ नहींं हुए हैंं, बिहार सरकार ने सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। सभी हाई स्कूलों में इंटर पढ़ाई की घोषणा हुई थी। कन्या उत्थान योजना के तहत छात्राओं को 25 हजार रुपये देने थे। बेगूसराय में ना तो विश्वविद्यालय खुल रहा है और ना ही उपकेंद्र शुरू किया जा रहा है। लॉकडाउन के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है, लेकिन इसको लेकर सरकार के पास भविष्य की कोई योजना नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सभी मुद्दे को लेकर पूरे बिहार में आंदोलन कर रही है, बिहार के सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांग रही है। 15 जून को सरकारी शिक्षण संस्थान के आगे धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार, नगर उपाध्यक्ष आदित्य कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in