जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज में किया सद्बुद्धि यज्ञ
जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज में किया सद्बुद्धि यज्ञ

जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज में किया सद्बुद्धि यज्ञ

बेगूसराय, 02 अगस्त (हि.स.)। जी.डी. कॉलेज से सब्जी मंडी नहीं हटाने के कारण रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के प्रांगण में सद्बुद्धि यज्ञ किया। सद्बुद्धि यज्ञ का नेतृत्व करते हुए विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री आदित्य राज ने कहा कि जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग एक ओर लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाने में लगी हुई है। वहीं, जीडी कॉलेज में चलाए जा रहे सब्जी मंडी की भीड़ के बीच नामांकन प्रारंभ कर छात्र-छात्राओं को मौत के मुंह में धकेल रही है। क्या छात्रों की मौत पर ही बेगूसराय के प्रशासनिक अधिकारी और जन प्रतिनिधि राजनीति करेंगे। छात्रसंघ महासचिव बादल कुमार ने कहा कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को छात्र हित से कोई मतलब नहीं है। हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सब्जी मंडी नहीं हटाने पर कॉलेज में नामांकन कार्य नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार एवं अंशु कुमार ने कहा कि भगवान जिला प्रशासन को सद्बुद्धि दें कि वे सब्जी मंडी को अविलंब हटाकर ही नामांकन कार्य शुरू करें। कॉलेज के कर्मचारी भी डर के साए में हैं और सब्जी मंडी के रहते नामांकन कार्य करना नहीं चाहते हैं। नगर कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार एवं कौशिक झा ने कहा कि कोराना फैलाने में जिला प्रशासन अग्रणी भूमिका निभा रही है। कागज पर सोशल दूरी और कार्य में एक जगह पर हजार लोगों की भीड़ लगवाना, जिला प्रशासन की दोहरी मानसिकता का परिचायक है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेंद्र/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in