vidyarthi-parishad-will-tell-the-contribution-of-ancestors-in-india39s-depressive-saga-and-freedom
vidyarthi-parishad-will-tell-the-contribution-of-ancestors-in-india39s-depressive-saga-and-freedom

परतंत्र भारत की लोमहर्षक गाथा एवं स्वतंत्रता में पूर्वजों का योगदान बताएगा विद्यार्थी परिषद

बेगूसराय, 14 मार्च (हि.स.)। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ समारोह समेत अन्य कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय जिला इकाई की बैठक रविवार को जीडी कॉलेज के सेमिनार भवन में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद के विभिन्न आयाम एसएफडी, एसएफएस, राष्ट्रीय कला मंच एवं स्वाध्याय मंडल के कार्यक्रम, सभी प्रखंडों में इकाई गठन, सभी महाविद्यालय में शैक्षणिक समस्याओं के निदान के लिए आंदोलन, जिला समिति गठन, प्रखंड प्रभारी की घोषणा एवं आजादी के 75वीं वर्षगांठ को लेकर कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला प्रमुख मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्ष भर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है। छात्र-छात्राओं के मूलभूत समस्याओं के लिए आंदोलन का रास्ता भी अपनाती है। इसी उद्देश्य के तहत छात्र-छात्राओं के विकासार्थ हिंदू नव वर्ष एवं आंबेडकर जयंती के अवसर पर जीडी कॉलेज तथा एमआरजेडी कॉलेज में प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। मूलभूत समस्याओं तथा स्वच्छ जल, स्वच्छ शौचालय की उपलब्धता के लिए सभी महाविद्यालय के प्राचार्य का पुतला दहन एवं घेराव करेगी। विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार, जिला प्रमुख मुकेश कुमार एवं जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि बेगूसराय के बरौनी में तीन-चार अप्रैल को जिला समीक्षा बैठक किया जाएगा। साथ ही संगठन के मजबूती के लिए प्रखंड स्तर पर प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अगले वर्ष भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष पूरा कर रहा है। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद वर्षभर देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रम का आयोजन करेगी। ताकि वर्तमान पीढ़ी और निकट भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को परतंत्र भारत की लोमहर्षक कहानियां एवं स्वतंत्रता प्राप्ति में पूर्वजों के योगदान की कहानी बताया जा सके। राष्ट्र अपने इतिहास को याद कर ही अपने भूगोल को संरक्षित तथा आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रवाद की भावना से सिंचित कर सकता है। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शिवम कुमार, गौरव कुमार, अजय कुमार एवं पुरुषोत्तम प्यारे ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के आने के लिए विद्यार्थी परिषद जागरूकता अभियान चलाएगी। स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम राज, भीम कुमार, राजदीपक गुप्ता ने कहा की आगामी 16, 17 एवं 18 अप्रैल को एबीवीपी प्रदेश कार्यकारणी का बैठक भागलपुर में होना तय हुआ है, जिसमें बेगूसराय जिले से 15 छात्र प्रतिनिधि भाग लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in