Vidyarthi Parishad is organizing youth in the interest of society by going to Panchayat level
Vidyarthi Parishad is organizing youth in the interest of society by going to Panchayat level

पंचायत स्तर तक जाकर समाज हित में युवाओं को संगठित कर रहा है विद्यार्थी परिषद

बेगूसराय, 29 दिसम्बर (हि.स.)।युवाओं को संगठित कर छात्र, समाज और देश हित के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत विश्व का सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अब गांव-गांव तक जाकर युवाओं को संगठित कर रहा है। सभी प्रखंडों और पंचायत स्तर तक इकाई गठन का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को छौड़ाही इकाई का गठन किया गया। कार्यक्रम के तहत नारायण पीपर में छात्रसंघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार एवं छात्रसंघ कोषाध्यक्ष सत्यम कुमार के नेतृत्व में बैठक कर संयोजक अभिराम कुमार, सहसंयोजक विजय कुमार एवं विक्की कुमार के अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। मौके पर अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार एवं जिला संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा पंचायत स्तर तक इकाई गठन होने से सुदूर गांव के छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा के अहम भूमिका को पहचानने में आसानी होगी। बेहतर शिक्षा व्यवस्था एवं क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर विद्यार्थी परिषद संघर्षरत सालोंभर संघर्षरत रहता है। नई इकाई छात्र-छात्राओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसके लिए लगातार प्रयत्नशील रहेगा। विद्यार्थी परिषद ने युवाओं को संगठित होने का आह्वान किया है और यह कदम क्रांतिकारी साबित होगा। पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष आदर्श भारती एवं नगर अध्यक्ष रविराज सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ज्ञान शील एकता की बात कर, अनुशासन का ख्याल रखते हुए विश्व स्तर का छात्र संगठन है। उसको बेहतर और दिशा की ओर ले जाने का नए कार्यकर्ताओं का उद्देश्य होगा। छात्र नेता राजीव कुमार एवं मीडिया प्रभारी सिम्मी सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से लगातार छात्र-छात्राओं के बीच एक अनुशासन भरे अपने कामों के अनुरूप जाने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। आपदा में यह समाज के किसी भी जटिल कामों में बढ़-चढ़कर भाग लेता है और उसका निवारण करते हुए अपने संगठन का पहचान कायम किया है। मौके पर सोशल मीडिया प्रभारी मुकुंद कुमार, गोपी कुमार, रौशन कुमार, चंदन कुमार, श्वेत निशा, प्रियदर्शनी, नेहा एवं काजल समेत कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in