video-conferencing-for-the-intermediate-annual-academic-exam-2021-under-the-chairmanship-of-chief-secretary
video-conferencing-for-the-intermediate-annual-academic-exam-2021-under-the-chairmanship-of-chief-secretary

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धातिक) परीक्षा-2021 को लेकर वीडियो काॅन्फ्रेसिंग

पूर्णिया, 30 जनवरी (हि. स.)। जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में इन्टरमीडिएट परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव द्वारा वीडियो काॅन्फे्रसिंग द्वारा बैठक की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आयुक्त नगर निगम, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी केन्द्राधीक्षक/प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त वीक्षक, वीडियोग्राफर एवं अन्य कर्मचारी अपने सभी परीक्षा कार्य से संबंधित वैध कागजात के अतिरिक्त कोई अन्य कागजात परीक्षा केन्द्र पर नहीं ले जाय। बाईल/इलेक्ट्रोनिक उपकरण यथा- ब्लू टूथ, लेजर इत्यादि का परीक्षा के दौरान उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। केन्द्राधीक्षक के अतिरिक्त किसी भी वीक्षक या परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केन्द्र के भीतर केन्द्राधीक्षक के सहयोग हेतु जो भी शिक्षक, निर्धारित स्थान से हटकर परीक्षा कक्ष में अन्यत्र भ्रमण नहीं करेंगे। सभी केन्द्राधीक्षक/प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक को निदेश दिया जाता है कि वे सोशल मीडिया के गतिविधियों पर विशेष नजर रखेंगे तथा आवश्यकतानुसार विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। वार्षिक इन्टरमीडिएट एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा- 2021 के सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष परीक्षा लेने के लिए निदेश दिया गया। 500 गज तक बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत् धारा- 144 द0प्र0सं0 लागू है। हिन्दुस्थान सामाचार /नन्दकिशोर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in