पूर्व सीसीडीसी ने कुलपति से की बात तो पलट गया फैसला
पूर्व सीसीडीसी ने कुलपति से की बात तो पलट गया फैसला

पूर्व सीसीडीसी ने कुलपति से की बात तो पलट गया फैसला

आरा,27 जुलाई(हि. स)।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के पूर्व सीसीडीसी,निर्वाचित सीनेटर और वित्त समिति सदस्य प्रो.नीरज कुमार की कुलपति प्रो.देवी प्रसाद तिवारी के साथ हुई महत्वपूर्ण बातचीत रंग लाई और पिछले दिनों सिंडिकेट की बैठक में राज्य सरकार के आदेश से अलग छात्राओं के लिए शुल्क लेने का फैसला स्थगित कर दिया गया। अब कुलपति ने छात्राओं से नामांकन के समय किसी भी प्रकार का शुल्क लेने के निर्णय तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। पूर्व सीसीडीसी प्रो.नीरज कुमार ने बताया कि गत 4 जुलाई को प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो.डीपी तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान जब छात्राओं से नामांकन के समय शुल्क लेने के मामले में निर्णय लेने की बात हुई तब भी उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए वित्त समिति के निर्वाचित सदस्य के रूप में राज्य सरकार के निर्देशों का हवाला दिया था और छात्राओं के नामांकन के समय किसी भी प्रकार के शुल्क नहींं लेने की बात रखी थी। एस सी एस टी छात्रोंं से शुल्क नहींं लेने के सरकार निर्देशों की बात भी बैठक में उठायी थी। कुलपति की कार्रवाई का छात्र संगठन के नेताओंं ने भी स्वागत किया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in