vhp-bajrang-dal-to-perform-rituals-for-liberation-from-kovid-19-on-may-22-pawan-poddar
vhp-bajrang-dal-to-perform-rituals-for-liberation-from-kovid-19-on-may-22-pawan-poddar

विहिप बजरंगदल कोविड-19 से मुक्ति के लिए 22 मई को करेगा अनुष्ठान: पवन पोद्दार

कटिहार, 21 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी से बचाव एवं इस आपदा से जान गवानें वाले लोगों की आत्मा की सद्गति के लिए सभी जिलों में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) बजरंगदल के कार्यकर्ता मंदिरों व घरों में 22 मई को धार्मिक अनुष्ठान करेंगें। विहिप बजरंगदल, कटिहार के विभाग संयोजक पवन पोद्दार ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर बिहार विहिप बजरंगदल के प्रांत मंत्री राजकिशोर से मिली निर्देशानुसार यह अनुष्ठान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जायेगा। पवन पोद्दार ने कहा कि कटिहार जिले में बजरंग दल के माध्यम से जरूरतमंदों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क, सेनेटाइजर, भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा रक्त आपूर्ति, एम्बुलेंस व्यवस्था, बेड व्यवस्था, डॉक्टरी सलाह, मॉर्चरी फ्रीजर और भी विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी जा रही है। बजरंगदल के जिला संयोजक अनीश सिंह व सेवा प्रकल्प प्रमुख विष्णु शांडिल्य ने बताया कि विहिप कटिहार के सभी 16 प्रखंडों में अनुष्ठान करेगी ताकि वातावरण शुद्ध होकर महामारी का प्रकोप कम हो। पवन पोद्दार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रचार प्रसार प्रमुख अनिकेत सिंह, बजरंगदल के जिला सह संयोजक राणा सोनी, विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता नगर मंत्री अभय कुमार, राहुल सिंह सहित दर्जन भर कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in