verification-of-national-scholarship-applications-started-on-nsp-portal-in-bhojpur-7150-students-will-get-benefit
verification-of-national-scholarship-applications-started-on-nsp-portal-in-bhojpur-7150-students-will-get-benefit

भोजपुर में एनएसपी पोर्टल पर नेशनल स्कॉलरशिप के आवेदनों का सत्यापन शुरू,7150 विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

आरा,20 फरवरी(हि. स)।भोजपुर जिले के अंगीभूत,सम्बद्ध,बीएड और आईटीआई कॉलेजो में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि मिलने की उम्मीदें बढ़ गई है। बिहार सरकार के आदेश के बाद अब जिले के 102 शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत 7150 विद्यार्थियों के सत्र 2018-19 के लंबित पड़े आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है। आगामी 28 फरवरी तक इन आवेदनों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापित किया जाएगा। जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी प्राचार्यो और संस्थान के नोडल पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि जिन संस्थानों ने अपने विद्यार्थियों के आवेदन का सत्यापन नही कराया है वे 28 फरवरी तक आवेदन को ऑनलाइन सत्यापन करा लें। जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने बताया कि 102 शैक्षणिक संस्थानो के ओबीसी श्रेणी के 5061,एससी श्रेणी के 1960,एसटी श्रेणी के 178 आवेदन अभी लंबित है। सरकार द्वारा एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन सत्यापन के लिए अंतिम मौका दिया गया है। बता दें कि केंद्र और राज्य स्तर पर आर्थिक रुप से कमजोर छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से छात्रवृति देता है। इसके लिए छात्रों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। छात्र छात्राओं द्वारा आवेदन करने के बाद शैक्षणिक संस्थान उन आवेदनों को ऑनलाइन सत्यापन करने का कार्य करता है।छात्रो द्वारा दी गई जानकारी सही है या नही इसकी जांच सत्यापन के दौरान संस्थान ही करता है। संस्थान के जांच के बाद जिला शिक्षा कार्यालय उस ऑनलाइन आवेदन को सत्यापन करता है।उसके बाद सीधे छात्र छात्राओं के खाते में छात्रवृति की राशि भेजी जाती है। बिचौलियों का हस्तक्षेप खत्म करने के लिए और छात्र छात्राओं के खाते में सीधे राशि पहुंचाने के लिए एनएसपी पोर्टल खोला गया है। एनएसपी पोर्टल पर प्री मैट्रिक,मैट्रिक,इंटर,स्नातक,पीजी, पीएचडी,बीएड,लॉ,आईटीआई सहित कई पाठ्यक्रमो में पढ़ाई के लिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृति की राशि सीधे खाते में भेजी जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in