Verification of measuring and weighing devices in Chhapra should be done by 31 January Businessman: DM
Verification of measuring and weighing devices in Chhapra should be done by 31 January Businessman: DM

छपरा में माप-तौल उपकरणों का सत्यापन मुहरांकन 31 जनवरी तक कराएं व्यवसायी :डीएम

छपरा, 09 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी डाॅ नीलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा जिले के व्यवसायियों से कहा गया है कि वे अपने माप-तौल उपकरणों का सत्यापन मुहरांकन 31 जनवरी तक करा लें। सहायक कृषि निदेशक -सह-उप नियंत्रक माप एवं तौल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा व्यवसायियों के लिए सत्यापन मुहरांकन की वैधता को बढ़ाये जाने के नियम को शिथिल किये जाने तथा यातायात के साधन बाधित रहने से कुछ व्यवसायी अपने माप-तौल उपकरणों का सत्यापन मुहरांकन निरीक्षक माप-तौल से नहीं कराये हैं। 31 जनवरी तक माप-तौल उपकरणों का सत्यापन मुहरांकन नहीं करवाने वाले व्यवसायी अपने माप-तौल उपकरणों का सत्यापन मुहरांकन निरीक्षक कार्यालय में आकर करा लें। व्यवसायियों की सुविधा के लिए सत्यापन मुहरांकन के निमित निरीक्षक माप-तौल सोमवार, मंगलवार के अतिरिक्त बुधवार एवं बृहस्पतिवार को भी अपने कार्यालय में सत्यापन मुहरांकन का कार्य संपन्न करेंगे। केवल निरीक्षक माप-तौल छपरा अतिरिक्त एवं निरीक्षक मढ़ौरा का कार्यालय अलग-अलग होने तथा दोनों जगह पर एक ही निरीक्षक के कार्यरत होने के कारण छपरा अतिरिक्त अनुमंडल के व्यवसायी के लिए सोमवार एवं मंगलवार तथा मढ़ौरा के व्यवसायी के लिए बुधवार एवं बृहस्पतिवार दो दिन व्यवसायी के माप-तौल उपकरणों के सत्यापन मुहरांकन के लिए निर्धारित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in