various-programs-will-be-organized-for-police-week
various-programs-will-be-organized-for-police-week

पुलिस सप्ताह को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का होगा आयोजन

बक्सर, 22 फरवरी (हि स )। बिहार पुलिस द्वारा 22 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित पुलिस सप्ताह को लेकर बक्सर जिला पुलिस ने भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया है |इसके तहत सोमवार को आंबेडकर चौक ,जोती चौक और बक्सर गोलम्बर पर एक -एक पुलिस चेक पोस्ट का उदघाटन किया गया |जहा इन चेक पोस्ट से गुजरने वाले बगैर हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालको औए बगैर वेल्ट लगाये चार पहिया चालको को पुष्प भेट कर पुलिस द्वारा जान है तो जहां है कि लिखित पर्ची के साथ नियमो के पालन करने का आग्रह किया गया | मनाये जानेवाले पुलिस सप्ताह को लेकर पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मंगलवार को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर पुलिस -पब्लिक चौपाल का आयोजन किया जाएगा |साथ ही पुलिस लाइन में एक समारोह के माध्यम से पुलिस पोर्टल और पुलिस एप्प को भी लांच कर जनता से पुलिस के सीधे संवाद की शुरुआत भी की जायेगी | बुधवार को जिले के सभी थानों द्वारा अपने -अपने क्षेत्र में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा |इस दौरान ब्रह्मपुर थाना की ओर से ब्रह्मपुर खेल मैदान पर एक दिवसीय महिला फ़ुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा |गुरूवार को बक्सर टू सिकरौल एक साइकिल रैली निकाल कर दहेज़ कुप्रथा ,बाल विवाह और शराब बंदी को लेकर लोगो को जागरूक किया जाएगा |शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बक्सर उच्च विद्यालय में सम सामयिक विषयों पर वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा | शनिवार को बक्सर स्थित पुलिस लाइन में पौधारोपण के अलावे रक्तदान शिविर का आयोजन कर पुलिस सप्ताह का समापन किया जाएगा | हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in