valmikinagar-mp-and-bagaha-mla-arrived-after-hearing-the-incident-of-boat-accident
valmikinagar-mp-and-bagaha-mla-arrived-after-hearing-the-incident-of-boat-accident

नाव हादसे की घटना सुन पहुंचे जायजा लेने वाल्मीकिनगर सांसद और बगहा विधायक

बगहा, 30जून(हि.स.)।बगहा नगर स्थित कैलाशनगर गड़क नदी में नाव हादसे की खबर सुनते ही वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार एवं बगहा विधायक राम सिंह गड़क नदी के तट पर पहुंचकर स्थिति का जायजा आज लिया।सांसद व विधायक ने सयुक्त रुप से स्थानीय लोगों व गोताखोरों से नाव हादसें की जानकारी प्राप्त किया औऱ नदी से रेस्क्यू किये गए लोगों की स्वास्थ्य की भी जानकारी ली। घटनास्थल पर मौजूद सीओ एवं एनडीआरएफ की टीम से सांसद और विधायक ने लापता लोगों की खोजबीन की जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने कहा की नदी से निकाले गए लोगों की स्वास्थ्य संबंधित किसी भी तरह की तकलीफ हो, तो उन्हें तुरन्त नजदीकी पीएचसी भेजकर उनका इलाज कराएं और उनके स्वास्थ्य की पल पल की जानकारियां देते रहें।घटना जानकारी देते हुए सांसद सुनील कुमार व विधायक राम सिंह ने सयुक्त रूप से बताया कि गंडक नदी दियारा में जाने के क्रम में एक नाव पाया से टकराने से पलट गई।जिसमें सवार नौ लोगों डूब गए, लेकिन स्थानीय गोताखोरों एवं लोगों की मदद से सात लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया। लेकिन अभी भी दो लोग हंसराजी देवी,रामजतन पासवान लापता हैं, जो पति पत्नी हैं।दोनों नगर परिषद बगहा के वार्ड नम्बर 4 कैलाशनगर के मूल निवासी हैं।जिनको एनडीआरएफ की टीम कई उपकरणों की मदद से ढूंढ़ रही है।वहीं उक्त समय कैलाशनगर व नरैनापुर गड़क नदी के दोनो छोर के तटस्थल पर जायजा लेते क्रम में छोटे नावों को देख अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि, जब गंडक नदी में छोटे नाव का परिचालन करने का आदेश नहीं हैं, तो फिर कैसे इन नावों का परिचालन हो रहा हैं। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि छोटे नावों को पूरी तरह से पाबन्दी की जाए ताकि आगे से ऐसी कोई लापरवाही ना हो सके।जिससे ऐसी दुःखद घटना की पुनरावृति ना हो औऱ लापता लोगों जल्द से जल्द खोजबीन कर उनके परिजनों को सुपुर्द करें।मौके पर तमाम जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग उपस्थित रहें।हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in