Vaccine arrived for first vaccination
Vaccine arrived for first vaccination

प्रथम टीकाकरण के लिए आ गया वैक्सीन

दरभंगा, 14 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी दरभंगा डॉक्टर अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा के लिए 16 जनवरी से किए जाने वाले प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए क्षेत्रीय टीका भंडारण केंद्र, दरभंगा को कोविशील्ड वैक्सीन का 6,185 वायल्स प्राप्त हो चुका है। प्रत्येक वायल्स में 10 डोज है। इनमें दरभंगा जिला के लिए 2022, समस्तीपुर जिला के लिए 2302 एवं मधुबनी जिला के लिए 1841 वायल्स सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि दरभंगा क्षेत्रीय टीका भंडारण केंद्र को 5 लाख 28 हजार सिरिंज पहले से ही प्राप्त है। इस तरह दरभंगा के 20220 एवं समस्तीपुर के 23020 एवं मधुबनी के 18410 चिकित्सा कर्मियों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो गया है। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सक, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, उनके सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी के साथ-साथ स्वास्थ सेवा से जुड़े आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता का टीकाकरण किया जाना है। प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए दरभंगा में 10 स्थल चयनित हैं। जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहेड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जाले, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, केवटी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मनीगाछी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिंहवाड़ा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हनुमान नगर तथा डीएमसीएच एवं निजी अस्पताल आर बी मेमोरियल तथा पारस हॉस्पिटल शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in