vaccination-camp-set-up-in-the-cowshed
vaccination-camp-set-up-in-the-cowshed

गोशाला में लगाया गया वेक्सीनेशन शिविर

भागलपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों की सहायता हेतु अब सामाजिक संगठन सामने आ रहे है। गोशाला परिसर में सोमवार को गोशाला कमिटी एवं लायंस प्राइम के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन सदर एसडीओ आशीष नारायण, गिरधारी केजरीवाल, सुनील जैन, सुमित जैन ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर सदर एसडीओं आशीष नारायण ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु परहेज ही सबसे बड़ी दवाई है। उन्होंने कहा कि इसका प्रथम इलाज दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग, साबुन से बार-बार हाथ धोना है। सरकारी की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन जरूर करें और शाम के 7 बजे अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बंद कर दें। गोशाला महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीनेशन हेतु 370 लोगों ने आवेदन दिया है। दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर में सभी आवेदकों को टीके लग जाए ऐसा प्रयास किया जा रहा है। 20- 20 व्यक्तियों का बैच बनाकर उन्हें मोबाइल से सूचना दी गई है। सुमित जैन ने कहा कि सरकार के गाइड लाईन का पालन गोशाला में पूर्णरूपेण किया जा रहा है। सभी को टीका लगने के बाद विश्राम हेतु मुक्कमल व्यवस्था की गई है। साथ ही शिविर में आवेदकों के लिए मिनरल वाटर और जूस की भी व्यवस्था की गई है। डॉ. अखिलेश एवं उनकी टीम की ओर से वैक्सीनेशन का कार्य करने में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। शिविर का संचालन कर रहे गोशाला मंत्री सुनील जैन ने कहा कि जिन लोगों का आवेदन हो चुका है वैसे लोगों को शिविर के दूसरे दिन वैक्सीन दिया जाएगा। उन्होंने आवेदको से अपील किया कि वे शिविर में आने से पूर्व अपना आधार कार्ड और उसकी एक फोटो कॉपी आवश्य साथ लाएं। शिविर में रोहित बाजोरिया, नीरज कोठरीवाल, पंकज टंडन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in