uproar-in-bodh-gaya-community-health-center
uproar-in-bodh-gaya-community-health-center

बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जमकर हंगामा

मृत महिला को आक्सीजन देने की मांग कर रहे थे लोग गया, 23 अप्रैल (हि.स.) ।गया जिले के बोधगया में एक मृत महिला को ऑक्सीजन देने की मांग पर अड़े लोगों ने जमकर हंगामा किया। हुआ यह कि शुक्रवार को कुछ लोग एक महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया पहुंचे। बीमार महिला के वहां में पहुंचने की खबर पर डॉक्टर खुद अस्पताल से बाहर निकले और महिला की नब्ज को टटोली। डाॅक्टर ने जांच में उस महिला के मृत पाया।कहा कि इसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद उस महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृत महिला के परिजन उसके जिंदा होने की बात कर ऑक्सीजन देने की मांग करने लगे। मगर चिकित्सकों ने उसे ऑक्सीजन देने से इंकार कर दिया जिसके बाद परिजन डाॅक्टर पर महिला का इलाज नहीं करने का आरोप लगाकर चिल्लाने लगे। घटना की सूचना बोधगया थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और भीड़ को खाली कराते हुए स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य फिर शुरु करवाया। पुलिस ने काफी देर तक हंगामा कर रहे लोगों को समझाया तब जाकर लोग शांत हुए और महिला के शव को अपने साथ लेकर चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहरी क्षेत्र के 17 नंबर वार्ड के मस्तीपुर मुहल्ले में रहने वाली एक 40 वर्षीय बीमार महिला को ई-रिक्शा पर लेकर परिवार के कुछ लोग सीएचसी पहुंचे थे। सूचना मिलने के साथ प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने अस्पताल के बाहर खड़े ई-रिक्शा के पास आकर महिला के स्वास्थ्य की जांच की तो महिला की तबतक मौत हो चुकी थी। इसके बाद भी परिवार के लोग मृत महिला को अंदर लेकर उसका इलाज करने का दबाव बनाने लगे। आक्रोशित परिजनों का कहना था कि हमारे मरीज का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था। समय से ऑक्सीजन लग जाता तो उसकी जान बच सकती थी। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक अस्पताल के बाहरी परिसर में हल्ला-हंगामा होता रहा। सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलने के बाद भी परिजन कुछ मानने को तैयार नहीं थे और मृत महिला को ऑक्सीजन लगाने के लिए दबाव बना रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in