upgradation-smart-class-started-in-68-government-schools
upgradation-smart-class-started-in-68-government-schools

68 सरकारी विद्यालयों में उन्नयन स्मार्ट क्लास की हुई शुरूआत

बेतिया। 22 मार्च (हि.स.)। बिहार दिवस के अवसर पर जिले के बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत कुल-68 सरकारी विद्यालयों में सोमवार को एक साथ उन्नयन स्मार्ट क्लास की शुरूआत की गयी है। प्रधान सचिव, शिक्ष विभाग, संजय कुमार, राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद संजय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से इसका उद्धाटन किया। प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग द्वारा जिले में एक साथ 68 विद्यालयों में उन्नयन स्मार्ट क्लास शुरू प्रारंभ किये जाने पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग का उत्साहवर्धन किया । साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में अबतक उन्नयन स्मार्ट क्लास फंक्शनल नहीं हो सका है, वहां भी अविलंब स्मार्ट क्लास सुचारू ढंग से संचालित कराने की कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने के लिए उन्नयन बिहार योजना चल रही है। यह एक समग्र काॅन्सेप्ट है। बच्चों को उन्नत टेक्नोलाॅजी के माध्यम से गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था उन्नयन बिहार के तहत स्मार्ट क्लास के माध्यम से की गयी है। स्मार्ट क्लास बच्चों को सरलता और सहजता के साथ-साथ गुणवतापूर्ण शिक्षा मुहैया कराता है। उन्नयन में एमिनमेशन और ग्राफिक्स का यूज कर विषयों का सरल काॅन्सेप्ट वीडियो तैयार किया गया है, जिसे बच्चे कठिन टाॅपिक को भी आसानी से सीख सकते हैं। जिलाधिकारी ने डीपीओ, समग्र शिक्षा को निदेश दिया कि जिन विद्यालयों में उन्नयन स्मार्ट क्लास संचालित नहीं हो रहे हैं, वहां अविलंब इसकी व्यवस्था की जाय। साथ ही हर हाल में नियमित रूप से स्मार्ट क्लास को संचालित किया जाय। डीपीओ, समग्र शिक्षा ने जिलाधिकारी को आवश्स्त किया कि विद्यालयों में उन्नयन स्मार्ट क्लास संचालित करने हेतु जो भी निदेश दिये गये हैं, उनका शत-प्रतिशत अनुपालन अविलंब किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in