update-chief-minister-took-stock-of-development-works-in-patna-junction-and-mithapur
update-chief-minister-took-stock-of-development-works-in-patna-junction-and-mithapur

(अपडेट) मुख्यमंत्री ने पटना जंक्शन और मीठापुर में विकास कार्यो का लिया जायजा

पटना, 11 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना स्थित मीठापुर क्षेत्र के विकास तथा स्मार्ट सिटी पटना के तहत रिडेवलपमेंट ऑफ पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन योजना का जमीनी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर मीठापुर एरिया में स्थापित शैक्षणिक संस्थानों के स्टेट्स की जानकारी ली।परिसर में चलाये जा रहे टीकाकरण केन्द्र जाकर वहां टीकाकरण कार्य की भी जानकारी ली। नीतीश ने निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि पूरे इंस्टीट्यूशन परिसर का चाहारदीवारी निर्माण कराएं। उन्होंने कहा कि मीठापुर तालाब परियोजना का कॉन्सेप्ट बेहतर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीठापुर बस स्टैंड से जिन बसों का आवागमन अभी हो रहा है। उन्हें भी शीघ्र नए बस स्टैड में शिफ्ट करें। यहां स्थित पॉवर सबस्टेशन को भी अन्यत्र शिफ्ट करें। भ्रमण के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एरिया में भीड़-भाड़ रहती है। यहां पास में रेलवे स्टेशन है। लोग आते-जाते हैं। रेलवे स्टेशन पर आने वाले वाहनों को पार्किंग की समस्या होती है। इस खाली परिसर में बिल्डिंग बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि यहां आने-जाने वाले लोगों को सुविधा हो, पार्किंग की व्यवस्था हो, इसके लिए बगल में पहले से ही मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। मल्टी लेवल पार्किंग के ऊपरी हिस्से में भोजन आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास योजना को लेकर रिव्यू मिटिंग में सारी चीजों पर विस्तृत चर्चा हुई थी। मुख्यमंत्रीे कहा कि कल हमने दानापुर सहित कुछ क्षेत्रों का भ्रमण किया था। उस दौरान देखा कि लोगों की भीड़ ज्यादा नहीं थी लेकिन कुछ लोग मास्क नहीं पहने थे। हमने कहा है कि लोगों को मास्क पहनने के लिए को प्रेरित करें। लोगों का मास्क पहनना बहुत जरुरी है। अभी लॉकडाउन खत्म हुआ है, नाइट कर्फ्यू जारी है। कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं। लोग गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क को पहनेंगे तो यह उनके हित में है। उन्होंने कहा कि किसी और दिन दूसरे क्षेत्रों का भी भ्रमण करेंगे। हम हर जगह के लोगों से बातचीत करते हैं। सभी जिलों के जिलाधिकारियों से बात होती है और वे अपना फीडबैक देते हैं। फीडबैक के आधार पर यह तय होता है कि आगे क्या निर्णय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का बहुत फायदा हुआ है। हमने आज सुबह इन क्षेत्रों का जमीनी मुआयना किया क्योंकि यहां निर्माण कार्य शुरु करना है। कोरोना से बचाव के लिए कार्य किए जा रहे हैं लेकिन उसके साथ-साथ विकास के भी काम किए जा रहे हैं। लोगों को काम का अवसर मिलना चाहिए। हम सबलोगों से निवेदन करते हैं कि मास्क का प्रयोग करें। मास्क का प्रयोग करेंगे तो इससे कोरोना संक्रमण का असर कम होगा। सीएम ने कहा कि कल हमने पटना भ्रमण के दौरान यह भी जानने की कोशिश की थी कि लोग छूट का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के प्रति सभी सतर्क रहें। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in