up-bihar-border-seal-due-to-lockdown-passenger-forced-to-walk
up-bihar-border-seal-due-to-lockdown-passenger-forced-to-walk

लॉकडाउन के कारण यूपी- बिहार बार्डर सील, यात्री पैदल आने को मजबूर

बगहा,05मई(हि.स.)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर यूपी-बिहार दोनो राज्यों में पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसको लेकर यूपी बिहार की सीमा पर दोनों तरफ के सीमाओ को सील करते हूए इमरजेंसी सेवाओ को छोड़ सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आने जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को बाहर से प्रवासियों को लेकर आ रहे सभी बस यूपी सीमा में ही रोक दिया गया। वहां से पैदल लोग बिहार में आने को मजबूर दिखे। पैदल चलकर आ रहे प्रवासी सुरेश राम, दीनानाथ साह, दफादार मिया, सुरेश साह, दुलम दुबे आदि ने बताया कि, हमलोग बाहर से बस से अपने घर आ रहे हैं। परंतु बस ड्राईवर द्वारा यूपी में ही बस को रोक दिया गया और बताया गया कि, बिहार में पूर्ण रूप से लॉकडाउन है। बस को नहीं जाने दिया जाएगा, इसलिए अब हमलोग पैदल चलने को मजबूर है। सीमा पर तैनात एएसआई इरसाद अहमद ने बताया कि, एमरजेंसी को छोड़ सभी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। जरूरी हो तो परमिशन लेकर ही गाड़ियों से चल सकते हैं। उन्होंने बताया कि, आने जाने वाली सभी गाड़ियों की निगरानी की जा रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in