united-forum-of-bank39s-union-protest-against-banks39-privatization-proposal
united-forum-of-bank39s-union-protest-against-banks39-privatization-proposal

बैंको के निजीकरण प्रस्ताव के विरोध में यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का प्रदर्शन

दरभंगा, 04 फरवरी (हि.स.)।केन्द्रीय बजट मे बैंको के निजीकरण प्रस्ताव के विरोध में यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर गुरुवार को स्थानीय कॉमरेड भोगेंद्र झा चौक पर एक डिमोस्ट्रेशन का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए बैंक यूनियन के दरभंगा जिला कमिटी के सदस्यों ने केन्द्र सरकार द्वारा संसद मे प्रस्तावित वर्ष 2021-2022 बजट के विरोध के साथ बैकों मे सुधार के नाम पर बैंकों के निजीकरण करने की नीति का विरोध और एलआईसी में एफडीआई 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने का भी विरोध किया है। कॉरपोरेट हाउस द्वारा बैकों से ली गई ऋण वापस नही करने के कारण बैंकों के लाभ का अधिकांश हिस्सा उस खराब ऋण के प्रोभीजन मे चला जाता है। जबकि सभी बैंक ऑपरेटिंग प्रोफिट मे चल रहा है । इसी प्रकार श्रमिक कानून मे संशोधन कर मजदूर को अधिकार से वंचित करने का प्रयास किया गया है। सभी लाभ मे चलने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को नीजिकरण की ओर ले जा रही है । काला कृषि कानून के विरोध मे पिछले 73 दिनों से दिल्ली के बाहरी इलाके मे धरना पर बैठे हुए हैं। लेकिन यह संवेदनहीन सरकार बड़े उद्योगपतियो के दबाव मे किसान विरोधी कानून को वापस नही ले रही है। पर्याप्त बहुमत के मदांध मे एक से एक जनविरोधी नीति लागू करती जा रही है। बैककर्मी किसी भी कीमत पर सरकार के इस साजिश को सफल नही होने देगे। बैंककर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर किसी भी समय जा सकते हैं । सभा को संबोधित करने वालों में प्रदीप कुमार मिश्रा, अजित कुमार सिंह , सरोज कुमार सिंह, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा , कैसर आलम, सुरेंद्र नारायण मिश्र इत्यादि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in