under-the-village-ujala-scheme-every-rural-consumer-of-bihar-will-get-led-bulbs-for-ten-rupees
under-the-village-ujala-scheme-every-rural-consumer-of-bihar-will-get-led-bulbs-for-ten-rupees

ग्राम उजाला योजना के अन्तर्गत बिहार के हर ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिलगा दस रुपये में एलईडी बल्ब

-ऊर्जा मंत्री आरके सिंह 15 मार्च को बिहार के भोजपुर से करेंगे शुरुआत पटना, 12 मार्च (हि.स.)।ग्राम उजाला योजना अन्तर्गत बिहार के हर गांव के उपभोक्ताओं को 10 रुपये में एलईडी बल्ब मिलेगा। इसकी शुरुआत केंद्रीय ऊजा मंत्री आरके सिंह 15 मार्च को भोजपुर जिले में करेंगे। इस योजना के तहत हर अपभोक्ताओं को नौ और 12 वॉट के पांच एलईडी बल्ब 10 रुपये की दर से दिए जाएंगे। इस योजना के पहले चरण में भोजपुर के उपभोक्ताओं को करीब 25 लाख एलईडी बल्ब दिये जायेंगे। दूसरे चरण में राज्य के करीब एक करोड़ ग्रामीण उपभोक्ताओं को इसका लाभ होगा। सरकार की इस योजना का मकसद ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। केंद्र सरकार की ग्राम उजाला योजना के तहत सभी गांवों में कैंप लगाये जायेंगे। इस योजना के लिए नियुक्त कर्मी गांव में हर बिजली उपभोक्ता के घर जाएंगे और पुराने पांच बल्ब लेकर 10-10 रुपये में नये एलईडी बल्ब दिये जायेंगे। इ-वेस्ट प्रक्रिया के तहत पुराने बल्ब को डिस्पोज किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि ग्राम उजाला योजना के तहत भी भारत संयुक्त राष्ट्र से कार्बन क्रेडिट को कैपिटलाइज करेगा। इससे उपभोक्ताओं पर भार भी नहीं पड़ेगा और सस्ते दर पर उपभोक्ताओं को एलईडी बल्ब मिलेंगे। नौ वाट के एलइडी बल्ब की लागत करीब 70 रुपये और 12 वाट के एलइडी बल्ब की लागत करीब 80 रुपये है। ऐसे में 10 रुपये में बिजली उपभोक्ताओं को बल्ब देने के बाद करीब 60 और 70 रुपये प्रति बल्ब की लागत की भरपाई केंद्र सरकार करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in