under-the-national-program-the-student-council-submitted-14-point-memorandum
under-the-national-program-the-student-council-submitted-14-point-memorandum

राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी परिषद ने सौंपा 14 सूत्री ज्ञापन

बेगूसराय, 02 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने अपने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को महिला कॉलेज के प्राचार्य को 14 सूत्री ज्ञापन दिया । प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेत निशा ने किया। मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिले के एकमात्र महिला महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करवाने के लिए संकल्पित है। साथ ही स्नातक के जिन विषयों में पढ़ाई नहीं हो रही है उस विषय में भी अविलंब नामांकन और पढ़ाई की व्यवस्था शुरू करवाने के लिए संकल्पित है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज भी महाविद्यालय परिसर पर्याप्त रोशनी की कमी से जूझ रहा है। इसलिए प्राचार्य से महाविद्यालय परिसर में हाई मास्ट लाइट, पर्याप्त शौचालय, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग किया गया है। प्राचार्य ने आश्वासन दिया है कि अगले सप्ताह में उपयुक्त सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। महिला गार्ड की व्यवस्था तथा महिला छात्रावास को भी शीघ्र चालू कराया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेत निशा एवं कॉलेज अध्यक्ष सोनल प्रिया ने कहा कि छात्राओं के हक के लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा से आवाज उठाते रही है, आने वाले समय में महिला कॉलेज में भी विद्यार्थी परिषद अपने संगठन का विस्तार कर मजबूती प्रदान करेगी। इसके लिए छात्राओं को एक मंच पर लाकर कार्य करने का प्रयास हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in