under-the-leadership-of-pm-narendra-modi-the-country-is-on-the-path-of-progress-and-development-india-became-self-sufficient-by-making-a-vaccine-harish-dwivedi
under-the-leadership-of-pm-narendra-modi-the-country-is-on-the-path-of-progress-and-development-india-became-self-sufficient-by-making-a-vaccine-harish-dwivedi

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति और विकास की राह पर,वैक्सीन बनाकर आत्मनिर्भर हुआ भारत:हरीश द्विवेदी

आरा,30 जनवरी(हि. स.)।भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा बिहार प्रान्त में चल रहे प्रक्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग का शनिवार को उत्तरप्रदेश के बस्ती के सांसद और बिहार भाजपा के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी,बिहार भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी,शाहाबाद के प्रभारी और दीघा के विधायक संजीव चौरसिया,जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी,पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर और जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया । इस अवसर पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद वर्ग गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रक्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण वर्ग के शाहाबाद प्रक्षेत्र के प्रशिक्षण शिविर में भोजपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, बक्सर की जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर,कैमूर के जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल और रोहतास के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में अहले सुबह से भाजपा के प्रमुख नेता,पदाधिकारी,विधायक और पूर्व विधायक आरा स्थित ग्रीन हेवेन रिसोर्ट पहुंचे और प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा लिया। प्रशिक्षक प्रशिक्षण सत्र के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उत्तरप्रदेश के बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गत छः साल से अधिक के कार्यकाल को भारत के स्वर्णिम युग की शुरुआत बताई।उन्होंने कहा कि आजादी के बाद विगत 65 सालों के इतिहास में देश की प्रगति और विकास के जो कार्य नहींं हुए वे नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आज महापुरुषों और देशभक्तों को सम्मान देने में लगी है।स्वास्थ्य सेवाओं,मेडिकल कॉलेज,अस्पताल,कोसी सेतु,मुद्रा योजना,सहित कई विकास योजनाओं की गिनती कराते हुए उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगोंं के लिए नरेंद्र मोदी ने कार्य किये हैं और परिणाम है कि आज देश सर्वांगीण विकास की राह पर चल पड़ा है। बिहार भाजपा के सह प्रभारी और सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि अयोध्या में भव्य श्री राममंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर मन्दिर निर्माण का कार्य शुरू कराकर पीएम मोदी ने देश के करोड़ों लोगों की आस्था और भावनाओं का सम्मान किया है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कये कानून बनाये और देश की जनता को आगे बढ़ने का अवसर दिया। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना काल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो को न सिर्फ साहसिक कदम बताया बल्कि इसे ऐतिहासिक कार्य भी बताया। ताली, थाली और दीये जलवाकर देश की जनता के बीच हिम्मत जगायी।विपक्ष इन कार्यो पर प्रतिकूल टिप्पणी करता रहा और नरेंद्र मोदी ने भारत मेंं कोरोना की वैक्सीन बनाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया।आज भारत कोरोना की वैक्सीन के लिए दुनिया के सामने हाथ नहींं फैला रहा बल्कि हाथ आगे बढ़ाकर पूरी दुनिया को कोरोना की वैक्सीन बांट रहा है।वैक्सीन को लेकर हम याचक की भूमिका में नहींं हैं और आज भारत दाता बनकर दुनिया को कोरोना की वैक्सीन भेज रहा है।यह नरेंद्र मोदी सरकार की ताकत है कि भारत मेंं परिस्थियां बदल गई हैंं।भारत आत्मनिर्भर बनकर प्रगति और विकास की नई कहानी गढ़ने लगा है। प्रशिक्षक प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए शाहाबाद के प्रभारी और विधायक संजीव चौरसिया ने विचार परिवार और भाजपा के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि संघ ने जिस विचारधारा की नींव आज से नब्बे वर्ष पहले रखी वह आज पुष्पित और पल्लवित होकर निरन्तर अपना विस्तार करने की तरफ अग्रसर है। आरा के विधायक और बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षक प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज व्यवस्था की जो परिकल्पना गांधी ने की थी उसे उनके अनुयायियों ने लागू नहींं की और नतीजा हुआ कि आजादी के बाद विकास की किरणें जो सबसे पहले गांवों में पहुंचनी थी वह गांंवोंं तक नहींं पहुंच सकी।उन्होंने कहा कि वर्तमान पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम सभाएं में गांवों के विकास को ध्यान में रखकर योजनाओंं का चयन नहींं होता बल्कि इस चयन में व्यक्तिगत हित को ध्यान में रखा जाता है। यही कारण है कि गांवों के विकास को गति नहींं मिल पाई। कृषि मंत्री ने कहा कि गांवों के विकास के लिए किसानों को एफपीओ का गठन करके सुख,समृद्धि और प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए। बिहार भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र जी ने प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित किया और कहा कि विगत नब्बे वर्षोंं की तपस्या का परिणाम है कि आज देश मेंं भाजपा की अगुवाई में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सत्ता पर काबिज हुई है और देश का विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि नीति को रणनीति से जोड़ना होगा तभी सफलता मिलेगी। समाज के सभी वर्ग के लोगो को जोड़ने की दिशा में आगे बढ़कर कार्य करने की आवश्यकता है। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता भोजपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने की और प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का यह वर्ग कुल आठ सत्रों में आयोजित हुआ। प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने अंतिम सत्र को संबोधित किया और चारोंं जिले के भाजपा नेताओं के सामने पार्टी की कार्य पद्धति और संगठन की संरचना में कार्यकर्ताओंं की भूमिका और सैद्धांतिक अधिष्ठान पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लव पाण्डेय,आदित्यविजय प्रताप सिंह,शम्भू चौरसिया, महामंत्री अभिषेक राय,मदन स्नेही,श्री भगवान सिंह,मंत्री वंदना राजवंशी,जिला प्रवक्ता संजय सिंह,नवीन प्रकाश, मनीष प्रभात,कोषाध्यक्ष दीपक सिंह,कार्यालय मंत्री सचिन सिन्हा,आईटी संयोजक कुंमार गौतम,सुमित सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह,मिथलेश कुशवाहा,विजय सिंह,सीडी शर्मा,तारकेश्वर ठाकुर,सूर्यभान सिंह,कौशल कुमार विद्यार्थी सहित करीब दो सौ भाजपा के प्रमुख नेता शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in