उद्धव ठाकरे ने दिया भरोसा, जरूरत हुई तो सुशांत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच करायेंगेः चिराग
उद्धव ठाकरे ने दिया भरोसा, जरूरत हुई तो सुशांत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच करायेंगेः चिराग

उद्धव ठाकरे ने दिया भरोसा, जरूरत हुई तो सुशांत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच करायेंगेः चिराग

पटना, 28 जुलाई (हि.स.)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से एक बार फिर बात की है। सोमवार की देर रात चिराग ने उद्धव ठाकरे से फोन पर सुशांत मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की। मंगलवार को चिराग ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकरे ने भरोसा दिलाया है कि मुंबई पुलिस की जांच की दिशा सही है। किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच कराने से भी पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि 14 जून को सुशांत की मौत मुंबई में हुई थी। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से उनका परिवार सदमे में है। कहा जाता है कि वह कथित तौर पर डिप्रेशन में थे। इस मामले में मुंबई पुलिस अभी तक करीब 40 सेलिब्रेटी से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in