Two people killed in separate road accidents in Bhagalpur
Two people killed in separate road accidents in Bhagalpur

भागलपुर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

भागलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र में शनिवार दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्चा सहित दो लोगों की मौत हो गई। श्रीरामपुर गांव के समीप शनिवार को सुबह करीब नौ बजे ट्रैक्टर की ठोकर से एक बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया । इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के क्रम में बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान श्रीरामपुर गांव के प्रवेश यादव के 10 वर्षीय पुत्र लक्ष्य राज उर्फ गोलू के रूप मेें की गई है। घटना के बाद परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क मार्ग को करीब 4 घंटे तक जाम कर दिया। उधर घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंची लेकिन परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर डटे रहे। वहीं 5 घंटे के बाद बीडीओ नवल किशोर ठाकुर, सीओ शंभू शरण राय, थाना प्रभारी नवनिश कुमार मौके पर पहुंचे। साथ ही परिजनों से मुलाकात करते हुए उनसे आवेदन लिया गया। इधर परिजनों को भी स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर अकबरनगर—भागलपुर मुख्य मार्ग पर दुर्गा मंदिर परिसर में एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। घटना के बाद इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उस व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अकबरनगर बाजार निवासी सुजीत पासवान के रूप में हुई है। यहां भी परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुख्य सड़क को करीब 4 घंटे तक जाम कर दिया । घटनास्थल पर बीडीओ व सीओ ने परिजनों से मुलाकात करते हुए ग्रामीणोंं को समझा—बुझा कर शांत किया। इस मौके पर थाना प्रभारी नवनिश भी मौजूद थे। सीओ के आश्वासन व काफी समझाने के बाद परिजनों ने जाम हटाया। इस दौरान जिला परिषद के प्रतिनिधि सह प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु ने कार्यकर्ताओं से दोनों जगह पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/हिमांशु शेखर/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in