two-orphans-brought-up-by-the-headman39s-efforts
two-orphans-brought-up-by-the-headman39s-efforts

मुखिया के प्रयास से दो अनाथ बच्चों को मिला परवरिश

सहरसा,27 मार्च (हि.स.)। महिषी प्रखंड क्षेत्र के आरापट्टी मुखिया शांतिलक्ष्मी चौधरी के प्रयास से दो अनाथ बच्चो को बाल संरक्षण व संबर्धन के लिए परवरिश योजना के लिये स्पाॅन्सरशिप योजना का लाभ मिला।स्व. मुन्ना राम के आकस्मिक निधन के बाद उसके दो बच्चे अनाथ हो गये। उनके निधन से उनकी धर्मपत्नी मीरा देवी एवं उनके देवर व दोनो मासूम बच्चों के साथ बाल संरक्षण कार्यालय में परवरिश योजना के अधीन स्पान्सरसिप के लाभ हेतु बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रसेनजीत के समक्ष स्वयं आवेदन के लिए पहुंची। मुखिया सहित अन्य ग्रामीणो ने दोनों अनाथ विपीन व सचिन की उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा गंभीर बी मारी से ग्रस्त तथा अनाथ बच्चो को परवरिश योजना के तहत स्पाॅन्सरशिप लाभ देकर प्रतिमाह बैंक खाते के माध्यम से भरण पोषण के लिए राशि दी जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in