two-laborers-killed-by-drinking-poisonous-liquor-administration-claims-outbreak-of-illness
two-laborers-killed-by-drinking-poisonous-liquor-administration-claims-outbreak-of-illness

जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत, प्रशासन का दावा बीमारी से हुई माैत

गोपालगंज,17 फरवरी(हि.स.) जिले में शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत होने की खबर मिल रही है। आशंका जताई जा रही है कि जहरीली शराब पीने से और मरने की संख्या बढ़ सकती है। मिली जानकारी के अनुसार मरने वाले दोनों लोग झारखंड के मजदूर हैं, जो एक ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। घटना विजयीपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव की है। हालांकि जिला प्रशासन इसे बीमारी से माैत होने की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि शराब पीने से ईंट भट्ठा पर काम कर रहे झारखंड के दो मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई। भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों ने देर रात दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों मजदूरों की सुबह मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर एसडीओ उपेंद्र पाल सदर अस्पताल पहुंच गए हैं। हालांकि प्रशासन यह कहते हुए जहरीली शराब पीने से मजदूरों की मौत होने की बात स्वीकार नहीं कर रहा है कि मामला संदिग्ध है। जांच के लिए डाॅक्टरों की टीम बुलाई गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुख्ता तौर पर मौत की सही वजह सामने आ सकेगी। ईट भट्टा के पास शराब पीने के बाद लौटते ही बिगड़ी तबीयत बताया जाता है कि झारखंड के गुमला जिले के भरना दिशा के मरसिल गांव निवासी बोधवान पन्ना यदि कर्मा पन्ना विजयीपुर के मझवलिया में स्थित एक ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते थे। दोनों मजदूर मंगलवार की रात नजदीक के मठिया गांव में शराब पीकर ईंट भट्ठा पर लौट। कुछ देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। देर रात साथी मजदूरों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी सदर पहुंचें। प्रशासन के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है। पोस्टमार्डम रिर्पोट के बाद ही यह पता चल सकेगा कि दोनों मजदूरों की मौत शराब पीने से हुई है या किसी अन्य कारण से। चिमनी भट्टे पर पहुंचे आला अधिकारी घटना के बाद से डीएम,एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी, पुलिस बल के जवान पहुंचकर आसपास शराब के खोज के लिए छापेमारी करने में जूटी हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उत्पाद विभाग के मिली भगत से विजयीपुर के क्षेत्रों में शराब चुलाई का धंधा बिना रोक टोक का चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /अखिला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in