मैट्रिक परीक्षा के दौरान दो निष्कासित तथा एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया

two-expelled-and-one-fake-examiner-caught-during-matriculation-examination
two-expelled-and-one-fake-examiner-caught-during-matriculation-examination

दरभंगा, 18 फरवरी (हि.स.)।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा में दो परीक्षार्थी निष्कासित किए गए तथा एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को दूसरे दिन की दोनों पालियों की गणित विषय की परीक्षा दरभंगा जिला के कुल 54 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली के गणित विषय में आवंटित कुल 28267 परीक्षार्थियों में से 27790 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 477 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान राज उच्च विद्यालय, दरभंगा से राहुल कुमार एवं पब्लिक स्कूल लालबाग, दरभंगा से आरती कुमारी को निष्कासित किया गया। भटवाड़ा, गायघाट, मुजफ्फरपुर के निवासी सत्यदेव लाल देव की पुत्री नेहा कुमारी फर्जी परीक्षार्थी बन कर परीक्षा देते हुए पकड़ी गई। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी पाली के गणित विषय में आवंटित कुल 28083 परीक्षार्थियों में से 27586 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 497 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार आज कुल आवंटित 56350 परीक्षार्थियों में 55376 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 974 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in